देखें वीडियो - पूर्व बर्दवान में यात्रियों से भरी बस ऐसे पलट गई!
West Bengal Bus Accident: पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्दवान Purba Bardhaman में यात्रियों से भरी एक बस पलट गई। इसमें एक शख्स की मौत हो गई, जबकि 40 से ज्यादा लोग जख्मी है।
ADVERTISEMENT
West Bengal Bus Accident: पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्दवान में यात्रियों से भरी एक बस पलट गई। इसमें एक शख्स की मौत हो गई, जबकि 40 से ज्यादा लोग जख्मी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इसका एक वीडियो भी सामने आया है।
ऐसे हुआ एक्सिडेंट? इसका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें बस पलटते हुए दिखाई दे रही है। इससे पहले तेज रफ्तार से बस चालक बस चला रहा था। बस की छत पर कई यात्री बैठे हुए थे। बस में क्षमता से ज्यादा यात्री बैठे हुए थे। जैसे ही बस ने कट लिया, वैसे ही उसका संतुलन बिगड़ गया और बस एकाएक पलट गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जब कि चालीस से ज्यादा घायल है।
कोहरे की वजह से भी कई हादसे सामने आए हैं। पंजाब में देर रात ट्रक और कार की टक्कर हुई, जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई। उधर, महाराष्ट्र के पालघर में कंटेनर और कार की भीषण टक्कर में 3 लोगों की मौत हो गई, जब कि 4 घायल है। ग्रेटर नोएडा यमुना एक्सप्रेस-वे पर हादसा की खबर है। घने कोहरे के कारण सड़क हादसे में दो बच्चे समेत चार लोग जख्मी हुए हैं।
ADVERTISEMENT
बिहार के गया के चंदौती थाना क्षेत्र के केवाली में घने कोहरे ने 3 लोगों की जान ले ली है। बताया जा रहा है कोहरा काफी घना होने के कारण तेज गति से जा रहा हाइवा वाहन ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इसमें तीन लोगों की मौत हो गई। उधर, हाइवा में एक व्यक्ति का शव फंसने के कारण हाइवा खेत में जाकर पलट गया। बाइक पर सवार तीनों लोग पंचानपुर की ओर से गया आ रही थे। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची है। मामले की जांच जारी है।
ADVERTISEMENT