Punjab News : अमृतसर में पुलिस इंस्पेक्टर की सरकारी गाड़ी में 2 लोगों ने बम छुपाया, देखें CCTV
Punjab Crime news : अमृतसर के रंजीत एवेन्यू (Ranjeet Avenue) इलाके में इंस्पेक्टर की सरकारी गाड़ी में बम रखे जाने का मामला सामने आया है. Read more latest पंजाब न्यूज़, crime news Hindi on Crime Tak.
ADVERTISEMENT
Punjab Amritsar Bomb News : अमृतसर के रंजीत एवेन्यू इलाके में एक पुलिस इंस्पेक्टर की सरकारी गाड़ी में बम रखे जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि बम लगाते हुए दो अज्ञात लोग देखे गए. इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस ने बम बरामद कर लिया.
Punjab News : जिस पुलिस अधिकारी की गाड़ी में बम लगाया गया था उनका नाम दिलबाग सिंह है. वो अमृतसर पुलिस के सीआईए सेल में तैनात हैं. फिलहाल जांच जारी है. पुलिस ने वाहन को रंजीत स्थल से हटा लिया है. आईजी सुख चान सिंह गोल का कहना है कि डिवाइस डेटोनेटर हो सकता है
ADVERTISEMENT