Rishabh Pant Car Mishap: प्रधानमंत्री ने ऋषभ पंत के जल्द स्वस्थ होने की कामना की

ADVERTISEMENT

Rishabh Pant Car Mishap: प्रधानमंत्री ने ऋषभ पंत के जल्द स्वस्थ होने की कामना की
social share
google news

Rishabh Pant: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सड़क हादसे में घायल हुए भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत के जल्द स्वस्थ होने की कामना की।

पंत उस समय बाल-बाल बच गए, जब उनकी लक्जरी कार के शुक्रवार तड़के दिल्ली-देहरादून राजमार्ग पर एक डिवाइडर से टकराने के बाद उसमें आग लग गई। पच्चीस वर्षीय पंत को सिर, पीठ और पैरों में चोट आई हैं, लेकिन उनकी हालत स्थिर है।

मोदी ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘जाने-माने क्रिकेटर ऋषभ पंत के साथ हुए हादसे से व्यथित हूं। मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य और कुशल-क्षेम के लिए प्रार्थना करता हूं।’’

ADVERTISEMENT

क्रिकेटर ऋषभ पंत का जब एक्सीडेंट हुआ था, उस वक्त एक ड्राइवर ने जो काम किया, उसकी जितनी तारीफ की जाए, उतनी कम है। दरअसल, ड्राइवर ने सबसे पहले बस रोककर ऋषभ पंत को कार से दूर किया। इसके बाद उन्हें अस्पताल पहुंचाया।

रोडवेज की बस से टकरा सकती थी कार, बाल-बाल बची

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜