Jharkhand Crime: रामगढ़ उपचुनाव के शोर के बीच आजसू नेता की गोली मारकर हत्या, चुनावी रंजिश में कत्ल
Jharkhand Crime News: मनोज मुंडा साप्ताहिक हाट में थे, तभी तीन अपराधी उन्हें जबरदस्ती हाट से दूर ले गये और रिवाल्वर से सिर में गोली मार दी।
ADVERTISEMENT
Jharkhand Murder: झारखंड के रामगढ़ में उपचुनाव का प्रचार जोर शोर से चल रहा है। इसी चुनावी शोर के बीच आजसू पार्टी के पतरातू प्रखंड उपाध्यक्ष मनोज मुंडा की अपराधियों ने बुधवार की रात गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस अफसरों ने हत्या के बाद जानकारी देते हुए बताया कि मुंडा की हत्या अमझारिया गांव के झांजी टोली के साप्ताहिक बाजार में हुई।
पुलिस के मुताबिक आशंका है कि मुंडा की हत्या चुनावी रंजिश की वजह से की गई है। शुरुआती जांच में पता चला है कि मनोज मुंडा साप्ताहिक हाट में थे, तभी तीन अपराधी उन्हें जबरदस्ती हाट से दूर ले गये और रिवाल्वर से सिर में गोली मार दी। उन्होंने बताया कि गोली लगने के बाद मुंडा गंभीर रूप से घायल हो गये, जिनकी अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गयी।
पुलिस अफसरों ने बताया कि अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है, लेकिन पुलिस दोषियों को पकड़ने के लिये लगातार छापेमारी कर रही है। पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है। पुलिस की दो टीमें बनाकर जांच की जा रही है। पुलिस अफसरों का कहना है कि जल्द ही हत्याकांड में खुलासा किया जाएगा और आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
ADVERTISEMENT