ऑनलाइन पति ने की मसाज करने वाले की तलाश, एस्कॉर्ट साइट पर मिली पत्नी-बहन की तस्वीर

ADVERTISEMENT

ऑनलाइन पति ने की मसाज करने वाले की तलाश, एस्कॉर्ट साइट पर मिली पत्नी-बहन की तस्वीर
social share
google news

मुंबई से दीपेश त्रिपाठी की रिपोर्ट

Mumbai Crime News: मुंबई (Mumbai) के खार में रहने वाला एक शख्स एक ऑनलाइन साइट (Online Site) पर मसाज की तलाश कर रहा था, लेकिन जब उसने एक एस्कॉर्ट साइट (escort site) पर अपनी पत्नी और अपनी बहन की तस्वीरें देखीं तो वह हैरान रह गया. पुलिस ने रेशमा यादव नाम की एक महिला को गिरफ्तार किया है. पुलिस को संदेह है कि रेशमा यादव उस गिरोह की सदस्य है जो सोशल मीडिया से अज्ञात सुंदर महिलाओं की तस्वीरें खींचती थी और उन्हें एस्कॉर्ट और मसाज साइट्स पर अपलोड करती थी.

Mumbai Escort Case: जब शख्स ने एस्कॉर्ट साइट पर अपनी पत्नी और बहन की तस्वीर देखी तो उसने इसकी जानकारी दोनों को दी और फिर उन्होंने बताया कि यह तस्वीर 3 से 4 साल पुरानी है और किसी ने इसका गलत इस्तेमाल किया है, जब उस व्यक्ति ने साइट पर कॉल किया. दिए गए नंबर पर रेशम यादव नाम की एक महिला ने फोन उठाया और खार के एक होटल में मिलने की जगह तय करने के बाद उस आदमी को बुलाया, वह आदमी अपनी पत्नी और बहन के साथ उस होटल के पास पहुंचा जहां उस महिला ने मिलने के लिए बुलाया था.

ADVERTISEMENT

यह खबर भी पढ़ें: ONLINE ऐसे चल रहा है SPA के नाम पर SEX रैकेट

जब महिला वहां पहुंची तो उस व्यक्ति की पत्नी और बहन ने उससे पूछा कि उसने यह तस्वीर कहां से और कैसे ली और इसे इतनी घिनौनी साइट पर क्यों अपलोड किया, तो महिला दोनों से झगड़ने लगी और भागने की कोशिश करने लगी. फिर तीनों ने उस महिला को पकड़ लिया और अपने साथ थाने ले गए.

पुलिस ने पूरे मामले की जांच की और महिला को दोषी पाते हुए पुलिस ने मामला दर्ज कर महिला को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी महिला का नाम रेशमा यादव है और फिलहाल कोर्ट ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस के पास कौन है रेशमा यादव पुलिस इसमें शामिल सभी लोगों की तलाश कर रही है, साथ ही पुलिस ने अपील भी की है. लोग सोशल मीडिया पर अपनी फोटो पोस्ट करते समय सतर्क रहें और ज्यादातर अपने प्रोफाइल को लॉक रखें.

ADVERTISEMENT

Read More: बदमाशों ने औरत को कुचल दिया, फिर VIDEO बना कहा- पुलिस मेरे भाई को 10 मिनट से ज्यादा थाने में नहीं रख सकी, ये पॉवर है

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜