Odisha Crime: होटल में खाने की बुराई की तो कस्टमर पर फेंका खौलता तेल, हालत नाजुक

ADVERTISEMENT

Odisha Crime: होटल में खाने की बुराई की तो कस्टमर पर फेंका खौलता तेल, हालत नाजुक
social share
google news

Cuttack Crime News: ओडिशा में एक बेहद चौंकाने (Shocking) वाला मामला सामने आया है। यहां कटक (Cuttack) शहर से करीब 45 किलोमीटर की दूरी पर बालीचंद्रपुर इलाके में ये घटना सामने आई है। यहां रहने वाले प्रसनजीत एक होटलस (Hotel) में खाना (Food) खाने गए थे लेकिन उन्हे होटल का खाना पसंद नहीं आया जिसके बाद उन्होने होटल मालिक से खाना अच्छा ना होना की शिकायत की।

फिर क्या था मानो एक कोहराम बरपा हो गया। प्रसनजीत की शिकायत पर होटल मालिक आग बबूला हो गया और दोनों में कहासुनी शुरु हो गई। कहासुनी होते होत दोनों में हाथापाई की नौबत आ गई। झगड़ा इस कदर बढ़ा कि होटल मालिक प्रवाकर साहू ने प्रसनजीत पर खौलता हुआ तेल फेंक दिया। खौलता तेल पड़ने से प्रसनजीत का शरीर बुरी तरह झुलस गया।

प्रसनजीत को उम्मीद भी नहीं थी कि होटल मालिक उसके ऊपर खौलता तेल फेंक देगा। तेल से जख्मी प्रसनजीत वहीं गिर गया और तड़पने लगा। आसपास मौजूद लोगों ने प्रसनजीत को आनन फानन में कटक के एससीबी अस्पताल भिजवाया। यहां घायल प्रसनजीत का इलाज चल रहा है। खौलता हुए तेल से प्रसनजीत का चेहरा, हाथ, सीना और पैर बुरी तरह से जल गए हैं।

ADVERTISEMENT

प्रसनजीत की शिकायत पर पुलिस ने होटल मालिक प्रवाकर साहू के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। केस की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी रमाकांत मृदुली ने बताया कि होटल मालिक फरार है उसकी तलाश में दबिश दी जा रही है। बहुत जल्द पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर लेगी।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜