MP Panchayat Election: पिता जीता चुनाव, बेटे की मौत!
MP Panchayat Election: मध्य प्रदेश में पंचायत चुनाव के परिणाम आ गए हैं। सतना में नगर पालिका में एक नवनिर्वाचित पार्षद के बेटे की जश्न से पहले ही मौत tragedy हो गई। हार्ट अटैक की वजह से उनकी मौत हुई।
ADVERTISEMENT
योगितारा दूसरे के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट
MP Panchayat Election Result: मध्य प्रदेश के सतना में हैरान कर देने वाली खबर सामने आई। एक तरफ जहां नगर पालिका चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी की जीत हुई तो वहीं उनके बेटे की मौत हो गई। वार्ड नंबर तीन से कांग्रेस के पार्षद निर्वाचित हुए रामू कोल के बेटे कृष्णा कोल (40 वर्ष) की बुधवार को चुनाव के नतीजे आने के कुछ ही समय बाद बाद हार्ट अटैक से मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि काउंटिंग के समय कृष्णा घर पर ही था। जैसे ही नतीजे आए और पता चला कि उसके पिता की जीत हो गई है तो वह बहुत खुश हुआ। उसने अपने कई जानकारों को फोन करके घर बुलाया।
ADVERTISEMENT
मिठाई मंगाई, बैंड बाजे वालों और डीजे को भी बुलाया। इस बीच उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। वो चक्कर खाकर नीचे गिर गया। उसे सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया। कृष्णा के परिवार में माता-पिता के साथ पत्नी गुडि़या, 2 बेटे राज (22 वर्ष), जय (16 वर्ष) और बेटी सुभद्रा (19 वर्ष) हैं। इस घटना से उनका परिवार सदमे में है।
ADVERTISEMENT