PUBG मर्डर : 'एक बार मम्मी बाहर गई थीं, तब अंकल घर आये थे, मम्मी दो दिन के लिए घर से भी बाहर गयी थीं'
LUCKNOW PUBG MURDER : आरोपी ने कहा, 'मम्मी से मिलने प्रॉपर्टी डीलर वाले अंकल आते थे, जिसको देखकर मुझे बहुत बुरा लगता था, मैंने इस बात की शिकायत एक दिन पापा से कर दी थी, तब मुझे मम्मी ने मारा था।'
ADVERTISEMENT
आशीष श्रीवास्तव के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट
LUCKNOW PUBG MURDER : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 16 साल के नाबालिग बेटे के द्वारा मां की हत्या के बाद रोजाना नए नए खुलासे हो रहे है। अब ये सवाल भी खड़ा हो रहा है कि क्या आरोपी की मां का किसी से अफेयर चल रहा था ?
पूछताछ में आरोपी ने कहा, 'एक बार मम्मी बाहर गई थीं, तब अंकल घर आये थे, मम्मी दो दिन के लिए घर से भी बाहर गयी थीं। मैंने ये बात पापा को बताई थी, फिर पापा और मम्मी में बहुत लड़ाई हुई। मम्मी ने मुझे बहुत मारा था। मैंने एक दिन फोन पर मम्मी और अंकल की बातचीत सुन ली थी, जिसमें वह पर्सनल बातें कर रहे थे। पापा बोलते थे कि अगर इन बातों पर तुमको गुस्सा आता है तो जो मन में आये वह करो। पापा मेरे सामने पिस्टल साफ करते थे और मुझे बताया था कि पिस्टल कहां रखी हुई है।'
ADVERTISEMENT
सवाल- आपको डर नहीं लगा कि आपने मम्मी को मारा?
जवाब- नहीं, मुझे डर लगता तो गोली क्यों मारता.
ADVERTISEMENT
सवाल- तुम क्या बनाना चाहते हो?
ADVERTISEMENT
जवाब- पॉलिटिशियन बनना चाहता हूं.
सवाल- तुम्हारी गर्लफ्रेंड है?
जवाब- जी हां, मेरी 4 गर्लफ्रेंड है (हंसते हुए)
सवाल- तुमको खाने में क्या पसंद है?
जवाब- मुझे अंडा करी पसंद है और मैं यहां सुधार गृह में भी वही आर्डर करता हूं.
सवाल- फोन चलना पसंद है?
जवाब- थोड़ा बहुत पसंद है.
सवाल- तुमको जेल जाने से डर नहीं लगा?
जवाब- नहीं, 3 साल ही रहना है बस.
सवाल- घर में कौन-कौन आता था?
जवाब- घर में इलेक्ट्रिशियन वाले अंकल और प्रॉपर्टी डीलर वाले अंकल आते थे, मुझे अच्छा नहीं लगता था.
सवाल- क्या तुमने इसके बार में पिता को बताया था?
जवाब- हां बताया था, फिर पापा और मम्मी में बहुत लड़ाई हुई. मम्मी ने मुझे बहुत मारा था.
सवाल- फिर तुमने क्या किया?
जवाब- मैंने एक दिन फोन पर मम्मी और अंकल की बातचीत सुन ली थी, जिसमें वह पर्सनल बातें कर रहे थे.
सवाल- आपके पास फोन था?
जवाब- नहीं मेरा फोन मम्मी ने छीन लिया था और जब चुराकर उनका फोन लेता था, तब सब सुन लेता था, रिकार्डिंग में क्या क्या है, फिर पापा को बताता था.
सवाल- पापा क्या कहते थे, जब उनको बताए थे?
जवाब- पापा बोलते थे कि अगर इन बातों पर तुमको गुस्सा आता है तो जो मन में आये वह करो.
सवाल- तुमको पिस्टल की जानकारी किसने दी?
जवाब- पापा मेरे सामने पिस्टल साफ करते थे और मुझे बताया था कि पिस्टल कहां रखी हुई है.
सवाल- फिर क्या हुआ?
जवाब- एक दिन प्रॉपर्टी वाले अंकल घर में डिनर पर आए थे, तब वह रुके थे और पापा-मम्मी में बहुत लड़ाई हुई थी. उस दिन मम्मी ने मुझे खाना नहीं दिया और जमकर पिटाई की.
सवाल- पापा ने कुछ कहा?
जवाब- पापा ने कहा तुमको जो समझ मे आये करो, मैं कुछ नही कर सकता हूं, यहां मैं मजबूर हूं, तुम नहीं.
सवाल- कभी बाहर गए?
जवाब- एक बार मम्मी बाहर गई थीं, तब अंकल घर आये थे, मम्मी दो दिन के लिए घर से भी बाहर गयी थीं.
सवाल- क्यों?
जवाब- पापा ने मेरी बात को जानने के बाद हम लोगों को दादी के यहां भेज दिया था. तब मम्मी गई थीं और फिर पापा को पूरी बात पता चल गई.
सवाल- फिर पापा को गुस्सा आया?
जवाब- बहुत आया और मम्मी से इतनी लड़ाई हुई कि मम्मी ने घर में सारा कांच तोड़ दिया, यही नहीं मुझे डंडो से मारा.
सवाल- प्रॉपर्टी वाले अंकल जब-जब आते थे, तुम और बहन कहां रहते थे?
जवाब- जी हम लोग दूसरे कमरे में रहते थे, मम्मी और वह दूसरे कमरे में रहते थे. मेरे पास फोन नहीं था तो बाहर जाकर फोन करके पापा को बताता था, लेकिन मम्मी स्कूटी नहीं देती थी. मैं जबरदस्ती स्कूटी लेकर जाता था, जिस पर मम्मी जमकर पिटाई करती थी.
सवाल- पापा ने कभी तुम्हें डांटा?
जवाब- पापा हर चीज में मेरी मदद करते हैं और कहते हैं कि कुछ भी करना घबराना नहीं, मैं तुम्हारे साथ हूं.
इन सवालों से एक बात साफ है कि आरोपी की मां के अवैध संबंध थे, जिसका आरोपी और उसका पिता विरोध करते थे और इसी वजह से घर में लड़ाई होती थी, लेकिन ये भी बात साफ है कि अगर ऐसी स्थिति थी तो आरोपी के पिता ने क्या क्या किया ?
क्या उन्होंने इस बारे में अपने ससुराल वालों से बात की थी ?
क्या शर्म के मारे उन्होंने बात नहीं की ?
क्या हत्या के पीछे पिता की कोई साजिश थी ?
ये ऐसे सवाल है, जिसका जवाब पुलिस तलाश रही है।
ADVERTISEMENT