Kanjhawala girl Case: कंझावला केस में गृहमंत्री अमित शाह ने तलब की रिपोर्ट, तय होगी जिम्मेदारी
Delhi Kanjhawala Case: कंझावला में नए साल की रात कार सवार पांच युवकों ने स्कूटी सवार लड़की को टक्कर मारी और लाश को 12 किलोमीटर खींचते रहे।
ADVERTISEMENT
Kanjhawala Girl Accident: गृहमंत्रालय (Home Ministry) ने दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की वरिष्ठ अधिकारी शलिनी सिंह को निर्देश दिया जल्द रिपोर्ट (Report) तैयार करें और इस मामले में उचित कार्रवाई करें। मामले की गंभीरता को देखते हुये महिला अधिकारी को रिपोर्ट बनाने में लगाया गया है और जल्द रिपोर्ट तैयार करने को कहा है। जांच की जाएगी कि रोहिणी और आउटर जिले में पुलिस की मौजूदगी क्यों नहीं थी।
पुलिस को मिली पीसीआर कॉल के मुताबिक रविवार की सुबह तड़के तीन बजे कंझावला इलाके में एक पीसीआर कॉल मिली। पीसीआर कॉल में चश्मदीद ने इत्तेला दी थी कि एक लड़की की लाश बेलिबास हालत में सडक के किनारे पड़ी है। इस सूचना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुँची। ऐसा डीसीपी हरेंद्र सिंह का कहना है।
कोरोना की वजह से 2 साल बाद दिल्ली में नए साल का जश्न मनाया जा रहा था इसकी सुरक्षा में कुल 16 हजार 500 से ज्यादा पुलिसकर्मियों को पूरे शहर में तैनात किया गया था। एक हजार से ज्यादा ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की तैनाती थी। 20 कंपनी अतिरिक्त फोर्स की तैनाती थी। 1200 से ज्यादा PCR और 2000 से ज्यादा बाइक पेट्रोलिंग की ड्यूटी थी। ढाई हजार महिला फोर्स भी तैनात थी।
ADVERTISEMENT
शहर में जगह-जगह 1600 से ज्यादा पिकेट लगाई गई थी। 31 दिसंबर को शाम 4 बजे से सुबह 4 बजे तक के लिए स्पेशल ड्यूटी लगाई गई थी ताकी कोई बड़ी घटना ना हो। इन आंकड़ों को देखकर तो लगता है कि 12 किमी तो बहुत ज्यादा है कुछ 100 से 200 मीटर के सफर में ही अगर किसी लड़की को कार के नीचे घसीटा जाए उस पर पुलिस की नजर पड़ जाएगी लेकिन अफसोस की उस पर किसी पुलिसवाले की नजर नहीं पड़ी।
ADVERTISEMENT