Jharkhand Crime: चोर समझकर एक शख्स को पीट पीटकर मार डाला, फोन कॉल में छुपा पूरा सच
Jharkhand Crime News : झारखंड के दुमका में एक व्यक्ति को चोर समझकर पीट पीटकर मार डाला। मारे गए शख्स के बेटे के मुताबिक उसके पिता के पास सुबह तीन बजे फोन आया था और सुबह छह बजे उनके मरने की खबर मिली।
ADVERTISEMENT
Jharkhand Crime: झारखंड के दुमका जिले से एक दिलदहलाने वाला वाकया सामने आया। यहां कपरजोरा गांव में रविवार सुबह लोगों ने चोर होने के शक में एक शख्स की पीट-पीट कर हत्या कर दी। जरमुण्डी के पुलिस अफसर शिवेंद्र ठाकुर के मुताबिक कपजोरा गांव में तड़के चार बजे मुकेश यादव नामक शख्स के घर के बाहर एक आदमी पहुंचा। पत्नी ने दरवाजा खोला तो उसे शक हुआ। लिहाजा उसने शोर मचा दिया और चार-चोर चिल्लाने लगी।
शोर सुनकर गांव वालों ने उस संदिग्ध को पकड़ लिया, और वहीं आम के पेड़ से बांधकर लाठी-डंडे से उसकी तब तक पिटाई की जबतक उसकी मौत नहीं हो गई।
Murder News Hindi: पुलिस अफसर के मुताबिक मरने वाले की पहचान सरैयाहाट के अमघट्टा गांव के निवासी सुरेश यादव उर्फ मूसो के रूप में हुई है। मरने वाले के बेटे ने बताया कि उसके पिता के पास सुबह तीन बजे के क़रीब एक अनजान नंबर से फोन कॉल आई थी। उस कॉल के बाद ही वो घर से निकले थे। उसके बाद सुबह 6 बजे के आस पास उनके मारे जाने की इत्तेला मिली।
ADVERTISEMENT
मौके पर पहुँची पुलिस ने इस सिलसिले में तालझारी थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अब पुलिस मरने वाले शख्स के घर वालों से मिलकर मामले की तहकीकात में जुट गई है। ये पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि जिस नंबर से मरने वाले शख्स को कॉल किया गया था, वो किसका है..साथ ही इस घटना का उस कॉल से क्या लेना देना।
एसडीपीओ ने यह भी बताया कि मामले की जांच दुमका सदर पुलिस निरीक्षक देवव्रत पोद्दार करेंगे। और अब तक की जानकारी में ये बात पुलिस के सामने आई है कि मारे गए शख्स पर पहले भी चोरी के कई इल्ज़ाम लग चुके हैं। लिहाजा पुलिस ये भी पता लगाने की कोशिश में है कि सुरेश यादव उर्फ मूसो का अतीत क्या था।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT