The Kashmir Files के डायरेक्टर को इस IAS अफसर ने दी चुनौती! जानिए क्या कहा?
The Kashmir Files फिर से विवादों के घेरे में, डायरेक्टर को IAS अफसर ने दी चुनौती जानिए पूरी कहानी, Read more crime news in Hindi, crime story and video Crime Tak.
ADVERTISEMENT
फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई कर रही है, फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) भी इस फिल्म के प्रमोशन में कोई कमीं नहीं छोड़ रहे हैं। वो पीएम से लेकर गृहमंत्री और कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों से भी मिल चुके हैं। खुद पीएम मोदी (PM Modi) फिल्म की तारीफ कर चुके हैं, यही वजह है कि फिल्म ने अभी तक 167 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है। मगर फिल्म से विवादों का नाता खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है।
अपने ट्वीट में मध्य प्रदेश के एक आईएएस (IAS) अधिकारी नियाज खान ने मुसलमानों की तकलीफ को भी खुलकर आगे रखते हुए बोले कि देश का मुसलमान कोई कीड़ा-मकौड़ा नहीं है। वो भी जीता जागता इंसान है और इस देश का नागरिक है।
Kashmir File shows the pain of Brahmins. They should be allowed to live safely in Kashmir with all honour. The producer must also make a movie to show the killings of Large number of Muslims across several states. Muslims are not insects but human beings and citizens of country
— Niyaz Khan (@saifasa) March 18, 2022
इससे पहले नियाज ने कश्मीर फाइल्स को लेकर लिखा था कि वो अलग-अलग मौकों पर हुई मुसलमानों की हत्या को लेकर एक फिल्म बनाना चाहते हैं ताकि कश्मीर फाइल्स जैसी एक फिल्म किसी प्रोड्यूसर के ज़रिए बनाई जा सके, ताकि अल्पसंख्यकों का दर्द और उनकी तकलीफ को भी भारतीयों के सामने लाया जाना मुमकिन हो। आईएएस नियाज खान एमपी में PWD विभाग में डिप्टी सेक्रेटरी हैं। वो अभी तक कई किताबें लिख चुके हैं और कई मुद्दों पर खुलकर अपनी राय रखने के लिए जाने जाते हैं।
ADVERTISEMENT