Haryana Crime: संदिग्ध हालात में मिले पति-पत्नी व बेटी के शव, दम घुटने से मौत की आशंका

ADVERTISEMENT

Haryana Crime: संदिग्ध हालात में मिले पति-पत्नी व बेटी के शव, दम घुटने से मौत की आशंका
social share
google news

Haryana Crime News: हरियाणा के भिवानी शहर में सरकारी स्कूल (School) के एक अध्यापक (Teacher) उनकी पत्नी (Wife) और बेटी (Daughter) के शव शुक्रवार को संदिग्ध परिस्थितियों में घर से मिले हैं। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अंगीठी की वजह से दम घुटने से मौत होने की आशंका है, लेकिन आत्महत्या सहित विभिन्न कोणों पर पूरे मामले की जांच की जा रही है।

जानकारी के अनुसार भिवानी की नई बस्ती के मकान में 45 वर्षीय सरकारी अध्यापक जितेंद्र अपनी पत्नी 42 वर्षीय सुशीला और 16 वर्षीय बेटी हिमानी के साथ रह रहे थे। पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत ने बताया कि तीनों शव एक ही कमरे में बिस्तर पर पड़े थे। उन्होंने बताया कि मृतकों का किसी से कोई विवाद नहीं था और न यहां पर मारपीट या चोरी की कोई वारदात हुई है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि कमरे में मिली अंगीठी से अंदेशा है कि तीनों की दम घुटने से मौत हुई है। सुशीला के पिता धर्मबीर ने बताया कि परिवार का किसी से कोई विवाद नहीं था और पहले घर में उसने कोई अंगीठी नहीं देखी थी।

ADVERTISEMENT

धर्मबीर ने कहा कि ‘‘सुशीला का जेठ आज सुबह इस घर से गया है, कमरा अंदर से बंद मिला है।’’ इस बारे अजीत सिंह ने बताया कि ‘‘सूचना के आधार पर जब यहां आकर देखा गया तो दरवाजा अंदर से बंद था। दरवाजा तोडक़र अंदर देखा तो तीन शव थे।’’ उन्होंने बताया कि फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜