Gujrat Crime: जन्मदिन का केक काटने के बाद दोस्त ने चाकू मारा, तीन तीन हत्याओं से सहमा सूरत

ADVERTISEMENT

Gujrat Crime: जन्मदिन का केक काटने के बाद दोस्त ने चाकू मारा, तीन तीन हत्याओं से सहमा सूरत
social share
google news

अहमदाबाद से गोपी मनियार की रिपोर्ट

Gujrat Crime: हीरे (Diamond) और टेक्सटाइल (Textile) उद्योग की पहचान वाले सूरत (Surat) शहर में जुर्म (Crime) का बोलबाला नज़र आने लगा है। यह शहर अब अपराधियों (Goons) का भी शहर बनता जा रहा है।

हत्या की पहली वारदात सूरत के अमरोली थाना क्षेत्र से सामने आई। जब अमरोली थाना इलाके में मुकेश उर्फ बॉक्सर परमार की हत्या कर दी गई और वो भी उसके जन्मदिन वाले रोज। छपराभाठा में रहने वाले मुकेश उर्फ बॉक्सर परमार का रविवार को 23 वाँ जन्मदिन था । वह अपने मित्रों के साथ इलाके के तापी नदी किनारे गार्डन में जन्म दिन मनाने गया था।

ADVERTISEMENT

केक काटने के बाद मुकेश परमार अपने दोस्तों के साथ अपने एक और दोस्त पप्पू ओड के घर पहुंचा था। उस वक्त रात के तकरीबन 11:30 बजे थे। मुकेश परमार के दोस्त सोनू कुमार की मोपेड का पहिया कुलदीप उर्फ छोटू यादव के पैर पर चढ़ गया ।जिसको लेकर दोनों पक्षों में झगड़ा शुरू हो गया। नतीजा ये हुआ कि इस झगड़े में कुलदीप उर्फ छोटू यादव और उसके दूसरे साथियों ने मुकेश उर्फ़ बॉक्सर परमार के ऊपर चाकुओं से ताबड़तोड़ अनेक हमले करके उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी की कार्यवाही शुरू की है ।

Gujrat Crime: हत्या की दूसरी वारदात सूरत शहर के सचिन जीआईडीसी थाना इलाके से सामने आई। कनसाड इलाके में रहने वाला 22 साल के दुर्गेश विनोद ठाकुर रविवार की रात अपनी गर्लफ्रेंड के जन्मदिन के मौक़े पर अपने एक दोस्त के साथ पिक्चर देखने गए थे।

ADVERTISEMENT

पिक्चर देखने के बाद जब वह घर लौटे तो दुर्गेश ठाकुर ने अपनी गर्लफ्रेंड को उसके घर छोड़ दिया था और उसके बाद दोनों दोस्त बाइक पर सवार होकर पाली गांव इलाके से गुजर रहे थे । उसी समय दुर्गेश विनोद ठाकुर का पुराना दोस्त गड्डी, मनीष झा और सूरज यादव बुलेट पर सवार होकर आए थे और गैंग में शामिल होने की बात कहकर दुर्गेश विनोद ठाकुर के ऊपर कातिलाना हमला कर दिया और फिर मौक़े से फ़रार हो गए।

ADVERTISEMENT

घायल अवस्था में इलाज के लिए दुर्गेश को नवसारी के अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उसकी मौत हो गई । इस हत्या के सिलसिले में सचिन जीआईडीसी पुलिस थाने में मामला दर्ज किया है और अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए कार्रवाई शुरू की गई है।

Gujrat Crime: हत्या की तीसरी वारदात सूरत शहर के पूना गांव से सामने आई। थाना क्षेत्र के कुंभारिया गांव में रहने वाले जयदीप सिंह परमार नजदीक के देवद गांव के सुरेश भाई छोटू भाई पटेल की जमीन में खेती करते हैं। रविवार को वह खेत पर गए थे तभी खेत पर मौजूद एक कुएं से बदबू आती महसूस हुई।

नजदीक जाकर देखा तो एक अनजान व्यक्ति की लाश लटकती देखी । उन्होंने इस मामले की फॉरेन सूचना पुलिस को दी थी। मौके पर पहुंची अज्ञात व्यक्ति की लाश को कब्जे में लेकर फॉरेंसिक पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया था ताकि मौत का असली कारण पता चल सके।

मृतक की पहचान के लिए पुलिस कोशिश कर रही है । इस बीच पुलिस ने दो लोगों को फ़िलहाल हिरासत में लिया है जिनसे पूछताछ की जा रही।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜