नेपाल में 6.6 की तीव्रता से हिली धरती, छह लोगों की मौत, पिथौरागढ़ में सुबह भी आया भूकंप
Earthquake hits Nepal: भारत के पड़ोसी नेपाल में 8 और 9 तारीख की दरम्यानी रात को करीब दो बजे भूकंप के तेज़ झटके महसूस किए गए जिसमें अभी तक छह लोगों की मरने (Six Death) की खबर है।
ADVERTISEMENT
Earthquake hits Nepal: आधी रात के बाद जिस वक़्त सारा हिन्दुस्तान गहरी नींद की आगोश में था, रात करीब दो बजे (1.57 मिनट पर) अचानक धरती हिली। और देखते ही देखते देश की राजधानी दिल्ली समेत सात राज्यों समेत सैकड़ों शहरों की नींद एक ही झटके में हवा हो गई। क्योंकि भूकंप आया था।
पता चला कि भूकंप तो असल में नेपाल में आया। क्योंकि उसका केंद्र नेपाल में देखा गया। जाहिर है नेपाल से भूकंप के गुजरने के बाद तबाही और बर्बादी की तस्वीरों के साथ साथ मौत की भी खबरें आने लगीं। पता चला है कि नेपाल में अभी तक इस भूकंप की वजह से 6 लोगों की मौत हो गई।
Earthquake hits Nepal: ये भूकंप नेपाल और भारत के अलावा चीन में भी महसूस किया गया। जिसकी रिक्टर स्केल पर तीव्रता 6.3 आंकी गई। भारत में दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, मध्य प्रदेश, जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में कई जगहों पर तेज़ झटके महसूस किए गए।
ADVERTISEMENT
बताया जा रहा है कि उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में सुबह भी भूकंप के झटके महसूस किए गए जिनकी तीव्रता क़रीब 4.3 के आस पास थी। ये सुबह करीब साढ़े छह का वक़्त रहा होगा।
नेपाल की सीमा से सटा भारत का उत्तराखंड के पिथौरागढ़ के पास सबसे तेज़ भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक पिथौरागढ़ से क़रीब 90 किलोमीटर दूर नेपाल में भूकंप का केंद्र था।
ADVERTISEMENT
Earthquake hits Nepal: जाहिर है नेपाल से ही भूकंप से हुई तबाही की सबसे ज़्यादा खबरें सामने आईं। बताया जा रहा है कि नेपाल के डोटी में भूकंप के झटकों से कुछ मकानों को जबरदस्त नुकसान पहुँचा जबकि एक मकान झटकों से भरभराकर गिर पड़ा। मकान गिरने से छह लोगों की मलबे मे दबकर मौत हो गई जबकि पांच लोगों के घायल होने की खबर है। डोटी में 6.6 की तीव्रता आंकी गई थी। ऐसा बताया जा रहा है कि डीटो में मरने वाले सभी छह लोग एक ही परिवार के हैं।
ADVERTISEMENT
हालांकि अभी तक दिल्ली एनसीआर और उत्तर प्रदेश उत्तराखंड से किसी भी तरह के किसी बड़े नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है।
ADVERTISEMENT