Delhi Crime: सुशील पहलवान का साथी रेसलर गिरफ्तार, रेप और किडनैपिंग का आरोप
Delhi News: जानकारी ये भी मिली है कि नरेश सहरावत 2006 से ओलंपियन सुशील पहलवान के साथ जुड़ा हुआ था और छत्रसाल स्टेडियम में प्रैक्टिस किया करता था।
ADVERTISEMENT
Delhi Crime News: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच (Crime Branch) ने सुशील पहलवान के करीबी रेसलर (Wrestler) नरेश सहरावत को गिरफ्तार (Arrest) किया है। नरेश राष्ट्रीय स्तर का रेसलर है। जानकारी के मुताबिक नरेश के खिलाफ रेप, हत्या, हत्या के प्रयास जैसे मामले दर्ज है।
दिल्ली पुलिस को नरेश की 2019 के एक रेप अपहरण और पोक्सो एक्ट के मामले में भी तलाश थी। पुलिस अफसरों का कहना है कि आरोपी नरेश सहरावत गैंगस्टर नीतू दाबोदिया का काफी करीबी था। जानकारी ये भी मिली है कि नरेश सहरावत 2006 से ओलंपियन सुशील पहलवान के साथ जुड़ा हुआ था।
नरेश छत्रसाल स्टेडियम में प्रैक्टिस किया करता था। नरेश अहलावत पिछले 3 साल से दिल्ली पुलिस के अफसरों की आंखों में धूल झोंक रहा था। यह लगातार अपनी लोकेशन बदलता रहता था। इलेकक्ट्रॉनिल सर्वलांस से पुलिस को पता चला था कि नरेश सहरावत दिल्ली के नजफगढ़ इलाके में छुपा हुआ है।
ADVERTISEMENT
लोकेशन मिलने के बाद क्राइम ब्रांच के अफसरों ने छापेमारी शुरु की। छापेमारी के दौरान पुलिस से बचने की कोशशि करने लगा और कुश्ती के दांव दिखाने लगा लेकिन पुलिस अफसरों ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 2006 तक नरेश राष्ट्रीय स्तर का रेसलर रहा लेकिन 2006 में उसने एक कत्ल की एक वारदात को अंजाम दिया। हत्या करने के बाद ये रेसलर जुर्म की दुनिया में ऐसा घुसा कि कभी वापस नहीं लौटा।
नरेश सहरावत ने एक के बाद एक कई संगीन वारदातों को अंजाम दिया। जुर्म की दुनिया में ही नरेश की दोस्ती गैंगस्टर नीतू दाबोदिया से हो गई। पुलिस अफसरों ने बताया कि साल 2019 नरेश सहरावत ने अपने साथियों के साथ मिलकर 16 साल की एक लड़की को किडनैप किया था। नरेश सहरावत के खिलाफ आधा दर्जन से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT