Delhi Case : कंझावला केस में अंजलि की दोस्त का बड़ा खुलासा, बोली: कारवालों को पता था वो कार के नीचे है फिर भी...
Delhi Kanjhawala Accident Case update : कंझावला केस में अंजलि (Anjali) की दोस्त Nidhi का बड़ा खुलासा, बोली: कारवालों को पता था लड़की कार के नीचे है. फिर भी आरोपी कार से उस लड़की को खसीटते रहे.
ADVERTISEMENT
दिल्ली से अरविंद ओझा की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट
Delhi Kanjhawala Accident Case update : दिल्ली के कंझावला केस में अंजलि के कार हादसे के बाद सबसे सनसनीखेज खुलासा हुआ है. इस केस में जिस अंजलि के साथ जो लड़की स्कूटी पर थी उसका पहली बार बयान हुआ है. उस लड़की ने दावा किया है कि कार चालकों को पता चल गया था कि टक्कर के बाद अंजलि उनकी कार के नीचे फंस गई है.
इसलिए उसे छुड़ाने के लिए कार वालों ने कई बार कार को आगे पीछे किया था ताकी वो बाहर निकल सके. लेकिन इसके बाद भी कार से नहीं छूटी थी. फिर भी कार वाले बाहर निकलकर उसे बचाने की कोशिश नहीं की बल्कि कार लेकर भागने लगे थे. अंजलि की दोस्त का कहना है कि अगर वो लड़के कार से बाहर निकलकर उसे छुड़ाने की कोशिश करते तो उसकी जान बच सकती थी.
ADVERTISEMENT
Watch Full Video Delhi Kanjhawala Anjali friend Nidhi Interview :
नोट- वीडियो को 1:40 मिनट से देखें...
ADVERTISEMENT
क्या कहा हादसे की सबसे चश्मदीद रही अंजलि की दोस्त ने....
Delhi Kanjhawala Case Eye Witness Nidhi Video : अंजलि की दोस्त निधि ने बताया कि.... कार और हमारी स्कूटी के बीच आमने सामने की टक्कर हुई थी. टक्कर के बाद मैं बगल में गिर गई थी. जबकि अंजलि उस गाड़ी के नीचे फंस गई थी. लड़की रो रही थी. वो चिल्लाती रही. लेकिन कार वालों ने उसकी चीख को जानबूझकर अनदेखा कर दिया. वो जान गए थे कि कार के नीचे लड़की फंस गई थी. इसलिए उन्होंने कार को कई बार आगे पीछे किया. जिससे वो गिर जाए. लेकिन वो कार में फंसी ही रही थी.
ADVERTISEMENT
निधि ने कहा कि हम दोनों दोस्त हैं. वो मुझे पहले घर छोड़ती. इसके बाद वो अपने घर जाती. लेकिन वो हादसे का शिकार हो गई. निधि ने कहा कि कार सवार आरोपियों ने ध्यान दिया था. उन्हें पता चला गया था कि लड़की कार के नीचे आ गई थी. उन्हें पता चल चुका था कि लड़की कार के नीचे फंस गई थी. वो जानबूझकर लड़की को घसीटते चले गए. मैं बहुत डर गई थी. मैं सीधे घर चली गई थी. इस बात को मैंने अपनी मां और नानी को बताई थी. मेरा उस समय दिमाग काम नहीं कर रहा था.
मैं बहुत डर गई थी. इसलिए घर चली गई थी. मैं उस समय बहुत होपलेस हो गई थी. मुझे लगा था कि आगे जाकर वो लोग लड़की को छोड़ देंगे. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. मैं अपने होश में नहीं थी. मुझे डर लग रहा था कि कहीं पुलिसवाले मुझे ही ना गलत मान ले. इसलिए मैं खुद से कुछ भी पुलिस को बता नहीं आ पाई थी.
Watch Delhi Kanjhawala Horror Full OYO Hotel CCTV Footage :
31 दिसंबर की रात में इस बात पर हुआ था दोनों का झगड़ा
निधि ने बताया कि मेरी दोस्त ने काफी ज्यादा ड्रिंक की थी. वो लगातार कह रही थी कि मैं स्कूटी चलाऊंगी. मैं पीछे बैठी थी. मैं उसे काफी समझा रही थी. वो कह रही थी कि मैं एक बार और बड़े हादसे की शिकार होने से बची थी. क्योंकि ट्रक से टक्कर होने से बचे थे. किसी तरह हमलोग मरते मरते इस हादसे से बच सके थे.
उसे होश नहीं था. वो रो भी रही थी. चिल्ला रही थी. उसका कुछ कार में फंस गया था. आगे पीछे कार को भी किया था. उन्हें पता चल गया था कि लड़की हमारी कार के नीचे फंस गई थी. अगर वो गाड़ी रोककर लड़की को निकाल देते तो उसकी जान बच सकती थी. लेकिन उन लड़कों ने कुछ नहीं किया. उन कारवालों ने सिर्फ ये किया कि कार को आगे पीछे किया ताकी वो फंसी भी हो तो निकल जाए.
आमने सामने से हुई थी कार की टक्कर
उस रात हमारी स्कूटी और आरोपियों की कार से आमने सामने की टक्कर हुई थी. टक्कर के बाद मैं पीछे बैठी हुई थी तो दूसरी तरफ गिरी जबकि अंजलि उस कार के नीचे आ गई थी. मैं डर गई थी. हमलोग करीब 8 बजे उस होटल में पहुंचे थे. उस लड़की का एक करीबी दोस्त भी होटल में आया था. उसी दोस्त से अंजलि की कहासुनी हो गई थी. इसी बात को लेकर वो काफी डिप्रेशन में भी थी. होटल से करीब 2 बजे हमलोग बाहर आए थे. उसके बाद अंजलि जिद करने लगी कि स्कूटी मैं चलूंगी. क्योंकि स्कूटी मेरी है.
ADVERTISEMENT