Delhi kanjhawala Case: 2 मिनट में दिल्ली पुलिस की प्रेस कांफ्रेंस खत्म, बिना पत्रकारों के सवालों का जवाब दिए चल गए स्पेशल सीपी
Delhi kanjhawala Case: दिल्ली के कंझावला केस में पुलिस का बयान सामने आया। स्पेशल सीपी सागरप्रीत हुड्डा ने कहा, 'इस घटना में एक और लड़की शामिल थी। उसके सीआरपीसी की धारा 164 के तहत बयान दर्ज हो रहे है।'
ADVERTISEMENT
Delhi Girl Accident: दिल्ली के कंझावला केस में पुलिस का बयान सामने आया है। स्पेशल सीपी सागर प्रीत हुड्डा ने कहा, 'इस घटना में एक और लड़की शामिल थी। उसके सीआरपीसी की धारा 164 के तहत बयान दर्ज हो रहे है। ये हमारे लिए महत्वपूर्ण डवलमेंट है।' जैसे ही पत्रकारों ने उनसे सवाल पूछना शुरू किया, ठीक वैसे ही वो वहां से चले गए। क्या दिल्ली पुलिस सवालों से बच रही है?
उधर, आप पार्टी ने डीसीपी को निलंबित करने की मांग की है। मंगलवार को आप पार्टी के विधायकों ने दिल्ली के सीपी संजय अरोड़ा से मुलाकात की और ये मांग रखी। आप पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा, 'मीडिया के साथ कल गलत व्यवहार किया गया है। सीपी साहेब ने आश्वासन दिया है। हमने उनके सामने सवाल उठाए है कि उन्होंने अभी तक किन लोगों पर एक्शन लिया है, उसकी जानकारी सामने आए। हमारी तरफ से परिवार की मदद की जाएगी। दिल्ली का सबसे अच्छा वकील परिवार की मदद करेगा।'
आम आदमी पार्टी की पांच मांगें -
ADVERTISEMENT
1. डीसीपी को निलंबित किया जाए
2. घटना वाले मार्ग पर नियुक्त सभी पुलिसकर्मियों को निलंबित किया जाए
ADVERTISEMENT
3. जिस पुलिसकर्मी ने FIR में हल्की धाराएं लगाई, उसे निलंबित किया जाए
ADVERTISEMENT
4. मामले को रेयरेस्ट ऑफ रेयर मान कर सख्त से सख्त सजा दी
5. दिल्ली पुलिस राजनीतिक दबाव में आए बिना सख्त कार्रवाई करें
इससे पहले एक फुटेज सामने आया है, जिसमें दिख रहा है कि स्कूटी कृष्णा विहार इलाके से 2 बज कर 4 मिनट 41 सैकेंड से होकर गुजरी थी। यहां एक सीसीटीवी में दोनों कैद हुए हैं। इसी क्रम में कार भी कृष्णा विहार इलाके से उसी जगह से होकर गुजरी। वक्त था 2 बज कर 5 मिनट 19 सैकेंड। तो क्या उस वक्त एक्सिडेंट हुआ था? हालांकि सीसीटीवी में साफ दिख रहा है कि कार जैसे ही गुजरी, काफी देर गति से थी, लेकिन उसमें लड़की फंस गई थी। ये नजर नहीं आ रहा है।
इससे पहले एक और सीसीटीवी सामने आया है , जब सुल्तानपुर माजरा में किलर कार डिपर मारती है। फिर खुद कार ड्राइवर कार निकाल कर ले जाता है। ये सीसीटीवी करीब 2 बज का है। तो क्या उसी क्रम में कार आगे बढ़ते-बढ़ते कृष्णा विहार पहुंची। ये भी जांच की जा रही है।
Delhi kanjhawala Case: 'डीसीपी को निलंबित किया जाए'ADVERTISEMENT