Delhi: 3.24 पर कॉल आई… 4.11 पर लाश उठाई, डेढ़ घंटे तक पुलिस कर क्या रही थी?, 3 से 4 बजे के बिच क्या कुछ हुआ?

ADVERTISEMENT

Delhi: 3.24 पर कॉल आई… 4.11 पर लाश उठाई, डेढ़ घंटे तक पुलिस कर क्या रही थी?, 3 से 4 बजे के बिच क्या...
social share
google news

Delhi Girl Dragged Case: दिल्ली के कंझावला में एक दिल दहलाने वाला हादसा हो गया. यहां पुलिस को एक लड़की का शव नग्न अवस्था में मिला, जिससे पूरे इलाके में हडकंप मच गया. पुलिस को सबसे पहले 3 बजकर 24 मिनट पर घटना की जानकारी दी गई, लेकिन पुलिस शव के पास 4 बजकर 11 मिनट पर पहुंची. आखिर डेढ़ घंटे तक पुलिस कर क्या रही थी. शुरुआत में इस हादसे को लेकर अलग-अलग अनुमान लगाए गए. जानतें हैं केस की पूरी Timeline

यह पूरी घटना नए साल की देर रात 3 से 4 बजे के बीच की है

लड़की की उम्र 20 साल बताई जा रही है, और वो शादी समारोह में काम करती थी.

ADVERTISEMENT

31 दिसंबर 2022

लड़की शादी इवेंट में काम करती थी, कल भी वो शाम 6 बजे घर से बाहर अपने काम के लिए गई थी

उसके बाद मां ने रात 10 बजे फोन किया, लेकिन बंद जा रहा था, जिसकी वजह से संपर्क नहीं हो पाया

ADVERTISEMENT

1 जनवरी 2023 को रात 3 बजकर 15 मिनट

चश्मदीद लगभग बजे दूध की डिलीवरी का इंतजार कर रहा था, तभी उन्होंने एक कार को आते देखा. पीछे के पहियों से जोर की आवाज आ रही थी

ADVERTISEMENT

1 जनवरी 2023 को 3 बजकर 24 मिनट

पुलिस को गाड़ी से घसीटे जाने की कॉल रात करीब 3 बजकर 24 मिनट पर मिली थी

1 जनवरी 2023 को 3 बजकर 34 मिनट

सीसीटीवी 3 बजकर 34 मिनट का है कंझावला के लाडपुर गांव से थोड़ा आगे गाड़ी यूटर्न लेकर वापिस तोसि गांव की तरफ आती है जहाँ बॉडी मिलती हैं यूटर्न लेते हुए का सीसीटीवी फुटेज

1 जनवरी 2023 को 3 बजकर 53 मिनट

सुल्तानपुरी SHO ने रात्रि गश्त के दौरान पहले ही एक स्कूटी को दुर्घटनाग्रस्त हालत में देखा था और इसकी जानकारी थाने में 3.53 बजे दर्ज की गई थी

1 जनवरी 2023 को 4 बजकर 11 मिनट

पुलिस शव के पास 4 बजकर 11 मिनट पर पहुंची, 4.11 को कंझावला में एक युवती का शव सड़क पर पड़ा होने की सूचना प्राप्त हुई. इसके बाद लड़की को अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया

जानकारी के अनुसार ये पांचों लड़के सोनीपत के मुरथल से नए साल के जश्न में शरीक होने के बाद अपने घर मंगोलपुरी लौट रहे थे. उसी दौरान सुलतान पुरी में उनकी कार की लड़की की स्कूटी से टक्कर हो गई

हादसे का जो सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, उसमें रात के करीब दो बज रहे हैं. एक्सीडेंट की जगह से महज 100 मीटर की दूरी पर बलेनो गाड़ी काफी देर तक खड़ी रही और फिर कार ने किसी को डिपर मारा और निकल गई.

अगर आरोपी मुरथल से आ रहे थे तो हादसे की जगह पर रात 2 बजे बलेनो गाड़ी कैसे सीसीटीवी में हुई कैद

#एक्सीडेंट की जगह से करीब 100 मीटर की दूरी पर आरोपी बलीनों से डिपर मारकर किसे और क्या इशारा कर रहे थे?

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜