Delhi Crime: आदर्श नगर में 20 साल के युवक की चाकू से गोदकर हत्या, सीने में चाकू घोंपकर फ़रार हुए आरोपी

ADVERTISEMENT

Delhi Crime: आदर्श नगर में 20 साल के युवक की चाकू से गोदकर हत्या, सीने में चाकू घोंपकर फ़रार हुए आर...
social share
google news

Delhi Murder Case: दिल्ली में आए दिन चाकूबाजी (Stabbing) की घटनाएं सामने आ रही हैं। ताजा मामला दिल्ली के आदर्श नगर से सामने आया है। यहां लालबाग़ इलाके में 20 साल के युवक (Youth) की सरेआम चाकू मारकर (Stabbed) हत्या (Murder) कर दी गई। बेखौफ बदमाशो ने युवक क बीच बाजार में चाकू घोंप कर मार डाला।

मरने वाले युवक की पहचान साबिर के रुप में हुई है। साबिर यूपी के सुल्तानपुर का रहना वाला था और अपने पिता के साथ रोजी-रोटी की तलाश में दिल्ली आया था। यह वारदात उस वक्त हुई जब साबिर किसी काम से सब्जी मंडी गया हुआ था।

सब्जी मंडी काफी भीड़-भाड़ वाला इलाका है। तभी कुछ हमलावरों ने उसके ऊपर चाकुओं से हमला बोल दिया। हमलावर साबिर के सीनें में चाकू घोंपकर मौके से फरार हो गए। स्थानीय लोगों नें साबिर को अस्पताल पहुंचाया जहां उसकी मौत हो गई।

ADVERTISEMENT

साबिर की हत्या के पीछे की वजह क्या है इसका फिलहाल पता नहीं चल सका है। साबिर परिवार का सबसे बड़ा बेटा था। साबिर पिता के साथ यहां किराए के मकान पर रहता था। दिल्ली में पिता और पुत्र मेहनत मशकक्त करके घर की रोजी रोटी चलाते थे। मृतक के पिता ने मीडिया को बताया कि साबिर बेहद सीधा साधा स्वभाव का था। पिता हैरान हैं कि उनके बेटे की किसी से क्या दुश्मनी हो सकती है।

पिता और पुत्र कुछ रोज पहले की सुल्तानपुर रोज़ी रोटी कमाने के लिए दिल्ली आए थे। मगर उन्हें क्या पता था कि देश की राजधानी दिल्ली में उनके बेटे को इस तरह मौत के घाट उतार दिया जाएगा। हत्या की वारदात की खबर मिलते ही आदर्श नगर थाने की पुलिस टीम के आलावा एडिशनल डीसीपी और डीसीपी नॉर्थ वेस्ट उषा रंगनानी ने मौका मुआयना किया और आरोपियों की तलाश के लिए कई टीमें बना दी हैं।

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜