Delhi Crime: मुंबई, गोवा और दिल्ली में एनसीबी का बड़ा ऑपरेशन, 7 किलो कोकीन बरामद
Crime Drugs News: एनसीबी ने दिल्ली, मुंबई, गोवा, हरियाणा और कर्नाटक मे बड़ा ऑपरेशन चलाया है, ड्रग्स के इंटरनेशनल रैकेट का पर्दाफाश हुआ है।
ADVERTISEMENT
International Cocaine Syndicate: दिल्ली की नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की टीम ने इथोपिया (Ethiopia) से लाई गई 7 किलो कोकीन (Cocaine) बरामद की है। एनसीबी ने कोकीन की तस्करी करने वाली 2 महिलाएं और तीन पुरुषों को गिरफ्तार किया है। बरामद कोकीन की अंतर्राषट्रीय बाजार में कीमत 30 करोड़ से ज्यादा बताई जा रही है।
ब्रीफकेस में रखी 30 करोड़ की कोकीन देखिए VIDEO
एनसीबी ने वेस्ट दिल्ली के तिलक नगर से करीब 5 किलो कोकीन बरामद की है। इस मामले में एक महिला को गिरफ्तार किया गया है। दरअसल एनसीबी ने मुंबई में अपना ऑपरेशन चला रही थी। मुबंई के मस्जिद बांदर इलाके के होटल से दो इथोपियन नागरिकों को गिरफ्तार किया गया था।
मुंबई में रेड के दौरान एनसीबी ने तस्करों के कब्जे से 2 किलो कोकीन बरामद की गई है। इस तरह एनसीबी ने अपने ऑपरेशन केदौरान 4 इथोपियन नागरिक और एक भारतीय को गिरफ्तार किया है। गौरतलब है कि हाल ही में नॉरकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने मुंबई से 3.5 किलोग्राम हाई ग्रेड ब्लैक कोकीन बरामद की थी।
ADVERTISEMENT
पूछताछ में यह भी खुलासा हुआ है कि एक आरोपी अपनी पत्नी से स्मगलिंग करवाता था। पत्नी को कैरियर की तरह इस्तेमाल किया करता था। एअनसीबी अधिकारियों ने यह भी खुलासा किया है कि अफ्रीकन तस्कर भारतीय महिलाओं से शादी ही इसीलिए कर रहे हैं ताकि तस्करी में उनका इस्तेमाल किया दा सके। ऐसी ही भारतीय महिला के पास से एनसीबी को 2 किलो कोकीन बरामद हुई है।
ADVERTISEMENT