Delhi Kanjhawala: केजरीवाल ने की कंझावला पीड़िता की माँ से बात, दस लाख मुआवजा व मां का इलाज कराएगी सरकार
Delhi Horror Case: पीड़ित लड़की की मां की किडनी खराब है और इलाज चल रहा है, सरकार के ऐलान किया है कि पीड़िता की मां का इलाज सरकार कराएगी, पीड़िता के परिवार को दस लाख रुपये का मुआवज़ा दिया जाएगा।
ADVERTISEMENT
Delhi Kanjhawala Case: कंझावला केस में पुलिस की जांच कई एंगल पर की जा रही है। इस बीच सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने पीड़िता की मां (Mother) से बात की और कहा कि उनकी बेटी (Daughter) को न्याय दिलवायेंगे। इस केस में आरोपियों को सजा दिलवाने के लिए दिल्ली सरकार बड़े से बड़ा वकील खड़ा करेगी। दरअसल पीड़ित लड़की की मां माँ बीमार रहती हैं। उनकी किडनी खराब है और इलाज चल रहा है।
सरकार के ऐलान किया है कि पीड़िता की मां का पूरा इलाज सरकार करवाएगी। केजरीवाल ने ऐलान किया है कि पीड़िता के परिवार को दस लाख रुपये का मुआवज़ा दिया जाएगा। अरविंद केजरीवाल ने पीड़िता की मां से कहा कि दिल्ली सरकार पीड़िता के परिवार के साथ है। भविष्य में इस परिवार को कोई भी ज़रूरत हुई तो सरकार पूरा करेगी।
मंगलवार के आम आदमी पार्टी विधायकों का प्रतिनिधि मंडल दिल्ली पुलिस के कमिश्नर से मिला था। आप पार्टी ने डीसीपी को निलंबित करने की मांग की है। मंगलवार को आप पार्टी के विधायकों ने दिल्ली के सीपी संजय अरोड़ा से मुलाकात की और ये मांग रखी।
ADVERTISEMENT
आप पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा, 'मीडिया के साथ कल गलत व्यवहार किया गया है। सीपी साहेब ने आश्वासन दिया है। हमने उनके सामने सवाल उठाए है कि उन्होंने अभी तक किन लोगों पर एक्शन लिया है, उसकी जानकारी सामने आए। हमारी तरफ से परिवार की मदद की जाएगी। दिल्ली का सबसे अच्छा वकील परिवार की मदद करेगा।
आम आदमी पार्टी की पांच मांगें रखी हैं। जिनमें डीसीपी को निलंबित किया जाए, घटना वाले मार्ग पर नियुक्त सभी पुलिसकर्मियों को निलंबित किया जाए, जिस पुलिसकर्मी ने FIR में हल्की धाराएं लगाई, उसे निलंबित किया जाए, मामले को रेयरेस्ट ऑफ रेयर मान कर सख्त से सख्त सजा दी और दिल्ली पुलिस राजनीतिक दबाव में आए बिना सख्त कार्रवाई करें जैसी मांगे शामिल हैं। गौतलब है कि मृतका को करीब 12 किलोमीटर तक कार के नीचे घसीटा गया था और कंझावला में एक सड़क पर वह निर्वस्त्र अवस्था में पायी गयी थी।
ADVERTISEMENT
सुल्तानपुरी की रहने वाली महिला एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी में ‘पार्ट-टाइम’ काम करती थी और घटना के समय नए साल की पूर्व संध्या पर काम पर गई हुई थी। कथित तौर पर कार में सवार पांच लोगों पर सोमवार को गैर इरादतन हत्या समेत अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस पर हालांकि मामले में ‘ढुलमुल जांच’ करने का भी आरोप लगा।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT