Delhi Anand Vihar Police Video: ... क्या आनंद विहार थाने में पिटते दिखे पुलिसवाले की थी गलती ?

ADVERTISEMENT

Delhi Anand Vihar Police Video: ... क्या आनंद विहार थाने में पिटते दिखे पुलिसवाले की थी गलती ?
social share
google news

Anand Vihar Police Beating Video: 'तूने हाथ कैसे छोड़ा मेरे ऊपर, और जड़ दिया पुलिस वाले के थप्पड़...। ये वाक्या है दिल्ली के आनंद विहार इलाका का। Police Beating Video दिल्ली के आनंद विहार इलाके में जिस तरह से थाने के अंदर ही पुलिस कर्मी के साथ मारपीट हुई, उससे कई सवाल खड़े हो गए है। इस सिलसिले में हालांकि पुलिस ने आरोपियों को तो गिरफ्तार कर लिया है। इसमें से एक आरोपी वकील है, लेकिन थाने में पुलिस वाले की पिटाई से ये सवाल पैदा हो गया है कि जब ये वाक्या हो रहा था, उस वक्त अन्य पुलिसकर्मियों ने हेड कांस्टेबल प्रकाश को क्यों नहीं बचाया ?

क्या था पूरा माजरा ?

पुलिस के मुताबिक ये वाक्या 30 जुलाई का है। पुलिस को रात करीब साढ़े 11 बजे काल आई कि किसी महिला की चेन छीन ली गई है। ये घटना थाना आनंद विहार अंतर्गत हुई। पुलिस मौके पर पहुंची। ये मुद्दा दरअसल दो गुटों के बीच का था। एक तरफ अजय गुट था, जब कि दूसरी तरफ अंचल बख्शी। अजय शराब के नशे में धुत था। उसे पुलिस आनंद विहार थाने लेकर आ गई। इसके बाद अजय का भाई सतीश चौधरी और कुछ अन्य लोग आनंद विहार थाने पहुंचे। इस दौरान हेड कांस्टेबल प्रकाश के साथ सतीश चौधरी समेत कई लोगों ने बदसलूकी की।

ADVERTISEMENT

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि हेड कांस्टेबल प्रकाश के तीन लोगों ने थप्पड़ जड़ दिए। भीड़ में एक शख्स ये कह रहा था, 'तूने हाथ कैसे छोड़ा मेरे ऊपर।' इसके बाद प्रकाश के थप्पड़ जड़ दिया।

यहां सवाल खड़ा होता है कि

ADVERTISEMENT

क्या हेड कांस्टेबल प्रकाश ने पहले शिकायतकर्ता को थप्पड़ जड़ दिया था, जिसके वजह से भीड़ में से कुछ लोगों ने उसे थप्पड़ मारे?

ADVERTISEMENT

आखिर ऐसी कौन सी वजह थी कि भीड़ में मौजूद तीन लोगों ने उसे थप्पड़ मारे ?

किस बात को लेकर प्रकाश और सतीश और उसके साथ मौजूद लोगों के बीच हुई थी बहस ?

क्या हेड कांस्टेबल नशे में था, इसलिए लोगों ने उसकी वीडियो बनाई ?

बाकी आरोपी कब तक होंगे गिरफ्तार ?

क्या दोनों तरफ से नहीं होने चाहिए FIR ?

क्या कहा डीसीपी ने ?

इसका वीडियो भी वायरल हो गया है। इस संबंध में डीसीपी शाहदरा आर. सत्य सुन्दरम के मुताबिक, दो लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। बाकि आरोपियों को पकड़ने की कोशिश जारी है, लेकिन इस घटना ने पुलिस पर तमाम सवाल खड़े कर दिए है।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜