Anjali Ryot Murder : मैक्सिको में हुई गैंगवार में भारतीय मूल की ट्रैवल ब्लॉगर की मौत!

ADVERTISEMENT

Anjali Ryot Murder :मैक्सिको में हुई गैंगवार में भारतीय मूल की ट्रैवल ब्लॉगर की मौत!
social share
google news

Anjali ryot Murder case : 25 साल की भारतीय मूल की ब्लॉगर अंजलि रयोत अमेरिका के कैलीफोर्निया में रहती थीं। वो अपना जन्मदिन मनाने के लिए मैक्सिको गई थीं। मूल रुप से भारत के हिमाचल की रहने वाली अंजलि अमेरिका में नौकरी करने के साथ ही ट्रैवल ब्लॉगर भी थीं।

Anjali ryot Murder news :ये वारदात मैक्सिको के तुलुम की है जहां के एक रिजोर्ट में बुधवार रात अंजलि खाना खाने के लिए गई थीं। अंजलि का जन्मदिन 22 अक्टूबर का था और वो 21 अक्टूबर को ही मैक्सिको के तुलुम पहुंची थीं। जानकारी के मुताबिक अंजलि डिनर के लिए रेस्तरां में गई थीं।

जब अंजलि रेस्तरां की छत पर खाना खा रही थीं इसी दौरान वहां पर चार हथियारबंद हमलावर पहुंचे। उन्होंने वहां पर बैठे एक गैंग के सद्स्यों पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरु कर दी। बदकिस्तमती से अंजलि की टेबल उस टेबल के पास थी जिसे हमलावरों ने निशाना बनाया।

ADVERTISEMENT

रात करीब 10.30 बजे हुई इस वारदात में हुई क्रास फायिरंग की जद में अंजलि के साथ और भी पर्यटक आ गए। इनमें से एक जर्मन पर्यटकों की अंजलि के साथ मौत हो गई जबकि इस फायरिंग में नीदरलैंड और जर्मनी के तीन पर्यटक घायल हो गए।

Anjali ryot Murder News :

ADVERTISEMENT

शुरुआती जांच में पता चला है कि तुलुम शहर में दो माफिया के बीच ड्रग बेचने को लेकर लड़ाई चल रही थी जिसके नतीजे में ये गैंगवार हुई और मासूम लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी। अंजलि के भाई आशीष ने तुलुम शहर के मेयर से अपील की है वो जल्द से जल्द जरुरी कार्रवाई करा अंजलि के शव को उन्हें सौंप दे।

ADVERTISEMENT

आशीष ने प्रशासन से दरख्वास्त की है कि वो जल्द से जल्द पेपर वर्क खत्म कर दें ताकि अंजलि के शव को अंतिम संस्कार के लिए भारत ले जाया जा सके। हालांकि तफ्तीश में ये बात भी सामने आ रही है कि ये फायरिंग एक गैंग ने वहां के रेस्तरां मालिकों पर प्रोटेक्शन मनी वसूलने के लिए की थी।

Anjali ryot Murder case :

बताया जा रहा है अंजलि हिमाचल के सोलन की रहने वाली थीं और वो शादीशुदा थीं। उनके पति का परिवार जबलपुर का रहने वाला है। अंजलि की मौत की खबर के बाद दोनों ही परिवारों में मातम छा गया है। परिवार भारत सरकार से गुहार कर रहा है कि जल्द से जल्द अंजलि के शव को देश लाया जाए ताकि उनका अंतिम संस्कार किया जा सके।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜