Bihar News: आदमखोर बाघ के शव पर हमला करने वाले 1000 लोगों पर एफआईआर दर्ज

ADVERTISEMENT

Bihar News: आदमखोर बाघ के शव पर हमला करने वाले 1000 लोगों पर एफआईआर दर्ज
social share
google news

Bihar Tiger News: बिहार (Bihar) के पश्चिमी चंपारण में बसे बगहा (Bagaha) में आदमखोर (Man-Eater) बाघ (Tiger) छह महीने में 10 लोगों पर हमला कर चुका था इन हमले में 9 लोग मारे गए। जिसके बाद आदमखोर बाघ को मार गिराया गया। आदमखोर बाघ को ट्रेक्टर ट्राली से लेकर वन विभाग के अधिकारी गोबर्धना ले जा रहे थे।

इसी दौरान अचानक ग्रामीणों ने हमला कर दिया और ट्रेक्टर ट्राली को रोककर बाघ का शव दिखाने की मांग करने लगे। हंगामे के दौरान कुछ लोग बाघ के बाल और खाल भी नोचने लगे और कुछ लोग ट्राली पर सवार होकर वनकर्मी व पुलिस के साथ बदसलूकी करने लगे।

इस दौरान भारी संख्या में ग्रामीण लाठी डंडे से ट्रैक्टर पर पीटने लगे। भीड़ को नियंत्रित करने पहुंचे पुलिसकर्मियों के साथ धक्का मुक्की की गई। कुछ लोगों ने एसपी के साथ भी बदसलूकी की। इन सब के वावजूद भी पुलिस ने बाघ के शव को सुरक्षित निकालकर वन कार्यालय पहुंचा दिया।

ADVERTISEMENT

दरअसल बाघ ने इलाके में एक मासूम सहित मां को शिकार बना लिया था। पहले से जुटी वनविभाग की टीम ने तुरंत बाघ को गन्ना के खेत मे ही घेरने के लिए जाल लगाना शुरू कर दिया और बाघ की खोज गन्ने के खेत मे शुरु हो गई जिसमें ड्रोन का भी सहारा लिया गया था। आखिर में सात शूटरों को अलग अलग पोस्ट पर तैनात कर दिया गया।

दोनो हाथियों पर शूटर बाघ तक पहुचने के लिए गन्ने के खेत मे घुस गए। काफी प्रयास के बाद बाघ को हाथी पर सवार शूटर ने मार गिराया। कुल चार राउंड गोली चली जिसमे तीन गोली बाघ को लगी थी और बाघ ढेर हो गया।

ADVERTISEMENT

 
वन अधिकारियों के मुताबिक बाघ से भयभीत गांव वाले बाघ के शव को देखने के लिए उतावले थे। गांव वालों को विश्वास नही हो रहा था कि बाघ को मार गिराया गया है गांव वालों को शक था कि बाघ को बेहोश कर दिया गया है और वन विभाग फिर इसको जंगल मे छोड़ देना चाहते हैं। माना जा रहा है कि इसी अफवाह की वजह से लोगों ने वन टीम पर हमला बोल दिया। पुलिस ने हमला करने वाले 125 लोगो पर नामजद व 1000 अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज किया है।

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜