पाकिस्तान की हार पर झूम उठे ये 'पाकिस्तानी'! ऑस्ट्रेलिया की जीत पर खुश होने वाले पाकिस्तानियों का VIDEO VIRAL
balochistan celebrating australia win over pakistan
ADVERTISEMENT
T20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पाकिस्तान की टीम को ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद एक तरफ पूरा पाकिस्तान मायूस नजर आया तो वहीं बलूचिस्तान के लोगों ने पाकिस्तान की हार पर जश्न मनाते हुए नज़र आए। सबसे पहले इस वीडियो को देखिए,
Itni khushi 😂😂😂 #Australia pic.twitter.com/0Mx4qlIyvz
— Hakeem Baloch (@HakeemWadhela) November 11, 2021
खुशी से झूमते इन बलोच लोगों के कई वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। एक वीडियो में जहां बलूचिस्तान के लोग पाकिस्तान की हार पर एक-दूसरे को बधाई देते नजर आ रहे हैं, तो वहीं दूसरे वीडियो में वे नाचते नजर आ रहे हैं। बलोच नेशनल मूवमेंट (UK जोन) के प्रेसिडेंट हकीम बलोच ने भी ट्विटर पर नाचते हुए बलोच लोगों का वीडियो पोस्ट किया है। जिसके बाद वीडियो को पाकिस्तान मूल के कनेडियन पत्रकार तारिक फतेह ने भी शेयर किया है।
ADVERTISEMENT