Baba Bageshwar Dham:'वो खुद कह रहे हैं कि टोपी वालों को हम सनातन धर्मी बना देंगे'

ADVERTISEMENT

Baba Bageshwar Dham:'वो खुद कह रहे हैं कि टोपी वालों को हम सनातन धर्मी बना देंगे'
social share
google news

Baba Bageshwar Dham: बाबा धीरेंद्र शास्त्री इस्लाम के खिलाफ कर रहे हैं साजिश। धर्मांतरण कानून के तहत इनके खिलाफ होनी चाहिए कार्रवाई। ये कहना है ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी बरेलवी का।

मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी बरेलवी ने कहा, 'बागेश्वर धाम के संचालक बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने जो तौर-तरीका अपनाया है, इससे पूरे भारत में नफरत फैल रही है। उन्होंने अब तक 328 लोगों का मजहब तब्दील कराया है। वह मजहब इस्लाम के खिलाफ प्रचारित कर रहे हैं । उन्होंने खुद कहा कि टोपी वालों को हम सनातन धर्मी बना देंगे। इस तरीके से बात करना मीडिया चैनल के सामने और उसके प्रसारित करना, यह इस्लाम की तौहीन है तो इसलिए मेरी भारत सरकार से यह गुजारिश है कि सीधे-सीधे इस्लाम को बदनाम करने वाले लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए।'

दरअसल, धीरेंद्र शास्त्री की नागपुर में 'श्रीराम चरित्र चर्चा' आयोजित हुई थी। इसके खिलाफ महाराष्ट्र अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति ने नागपुर पुलिस से शिकायत की थी। समिति ने धीरेंद्र शास्त्री पर अंधविश्वास और जादू-टोना को बढ़ावा देने का आरोप लगाया था।

ADVERTISEMENT

बागेश्वर धाम एमपी में एक धार्मिक तीर्थ स्थल है। यहां भगवान बाला जी बागेश्वर धाम (हनुमान मंदिर) में विराजमान है। धीरेंद्र शास्त्री भगवद् महापुराण के कथावाचक है। उनका जन्म 4 जुलाई 1996 को हुआ था। वो गांव गढ़ा में पैदा हुए थे। उनके पिता का नाम राम करपाल गर्ग है। उनकी माता का नाम सरोज गर्ग है। उन्होंने अपने दादा भगवान दास गर्ग से ही दीक्षा ली। धीरेंद्र कक्षा 12 वीं तक पढ़े हैं। इसके बाद वो कथावाचक बन गए।

अंधश्रद्धा फैलाने के मामले में बागेश्वर महाराज धीरेंद्र शास्त्री को पुलिस ने इस वजह से दी क्लीनचिट

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜