1200 छात्रों को खाने में ज़हर देकर मारने की कोशिश, विरोध की आवाज़ कुचलने की साज़िश
Iran Hijab Protest: ईरान में हिजाब को लेकर प्रदर्शन अब बड़े पैमाने पर पूरे देश में फैल गया है। इसी बीच हिजाब के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले 1200 छात्रों को खाने में जहर देकर मारने की कोशिश की गई।
ADVERTISEMENT
Iran Hijab Protest: अपने खिलाफ उठती आवाजों (Protest) को दबाने के लिए ईरान की सरकार (Iran Govt) अब किसी भी हद तक जाने को तैयार दिखाई दे रही है। सरकार के खिलाफ सवाल उठाती आवाज़ों को कुचलने के लिए अब ईरानी की सरकार ऐसे हथकंडों (Sabotage) का सहारा लेती दिखाई देने लगी है जो उसे इंसानियत के दुश्मन के तौर पर साबित करने के लिए काफी है।
क्योंकि ईरान से जो खबर सामने आई है उसने पूरी दुनिया (World) को ही सकते में डाल दिया है। ईरान में हिजाब (Hijab) के खिलाफ प्रदर्शन इस कदर बढ़ गए और उनका इस कदर असर हो रहा है कि सरकार को कई जगहों पर घुटने तक टेकने की नौबत आ गई।
लेकिन इसी बीच खबर सामने आ रही है कि ऐसे ही प्रदर्शनों का हिस्सा बनने की कोशिश में लगे क़रीब 1200 छात्रों को खाने में ज़हर देकर मारने की कोशिश की गई। जिन छात्रों के साथ ये हादसा हुआ वो खराजमी और अर्क यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले छात्र हैं। बताया जा रहा है कि ये तमाम छात्र बुधवार को सरकार के खिलाफ होने वाले प्रदर्शनों में हिस्सा लेने वाले थे लेकिन फूड प्वॉइज़निंग का शिकार हो गए।
ADVERTISEMENT
Iranian students poisoned: खुलासा है कि इन तमाम छात्रों ने बीती रात जहां खाना खाया था उस खाने में ज़हर मिलाया गया था। जिसके असर में आने के बाद खाना खाने वाले तमाम छात्रों को खाने के तुरंत छात्रों को उल्टी, शरीर में दर्द और चक्कर आने की शिकायतें मिलने लगी है। नेशनल स्टूडेंट यूनियन की तरफ से प्रशासन पर आरोप लगाया गया है कि छात्रों को खाने में जहर दिया गया है।
इस घटना के सामने आने के बाद अब पूरे देश की कई यूनिवर्सिटी के साथ साथ कई छात्र संगठनों ने कैफेटेरिया के खाने का बहिष्कार करने लगे हैं। कैफेटेरिया में खाने का विरोध कर रहे छात्रों ने सारा खाना सड़कों पर फेंक दिया।
ADVERTISEMENT
स्टूडेंट यूनियन ने एक बयान जारी करके कहा है कि कुछ यूनिवर्सिटी से ऐसी घटनाओं की शिकायतें मिलीं थी उस वक़्त ध्यान नहीं गया क्योंकि प्रभावित छात्रों की संख्या इक्का दुक्का ही रही। लेकिन अबकी बार तो बड़े पैमाने पर सरकार के पिछलग्गुओं ने ऐसा किया है। जाहिर है ये एक बड़ी साज़िश का नतीजा हो सकता है।
ADVERTISEMENT
News from Iran: ये एक साज़िश का हिस्सा है, इसे ऐसे भी समझा जा सकता है कि क्योंकि एक तरफ खाने में जहर मिलाया जा रहा और दूसरी तरफ छात्रों से लिए खुले क्लीनिक बंद कर दिए गए। इतना ही नहीं मेडिकल स्टोर में फूड प्वाइजिंनिग की दवाओं की किल्लत पैदा हो गई।
जाहिर है कि बच्चों को इलाज में देरी हो सकती है और नुकसान बड़ा हो सकता है। जो साफ कर देता है कि सरकार इस हद तक जाकर अपने खिलाफ होने वाले प्रदर्शनों को रोकने के लिए खूनी हथकंडे अपना सकती है।
असल में पिछले ही हफ्ते देश की कई यूनिवर्सिटी की छात्र यूनियनों ने बाकायदा ऐलान किया था कि बुधवार को पूरे देश में सरकार के फैसले के खिलाफ आवाज़ उठाएंगे और प्रदर्शन करेंगे। और इस ऐलान के बाद ही ये घटनाएं सामने आई हैं।
ADVERTISEMENT