इजरायल और हमास के बीच हिज्बुल्ला ने अड़ाई टांग, इजरायल के हिज्बुल्ला के 46 कमांडरों को मार डाला
World News Israel Hamas: इजरायल-हमास के बीच हुई जंग में हिज्बुल्ला के 46 कमांडर ढेर हो गए है. एयर स्ट्राइक में मारे जाने वाले 46 कमांडर की बात हिज्बुल्ला ने खुद कबूली है.
ADVERTISEMENT
World News: जहां एक तरफ इजरायल और हमास के बीच छिड़ी जंग में अब तक हजारों लोग मारे गए है. वहीं दूसरी ओर लोग हिज्बुल्ला की दोस्ती की मिसाल दे रहे है. हिज्बुल्ला ने इजरायल से जारी जंग में अपने कमांडर भेजे थे. जिसमें उसके 46 कमांडर ढेर हो गए. इन सबके बावजूद हिज्बुल्ला ने साफ कर दिया है कि वह गाजा की इस जंग में खड़ा रहेगा, भले ही दुनियाभर की सेनाएं उसके खिलाफ क्यों न हो जाएं.
हमास ने पिछले 24 घंटे में 5 कमांडर्स किए ढेर
गाजा पट्टी में इजरायल की भीषण बमबारी जारी है. इजरायल के इन हमलों में हजारों की संख्या में हमास के लड़ाके मारे गए हैं. इनमें कई टॉप कमांडर भी शामिल हैं. हमास ने पिछले 24 घंटे में हमास के 5 कमांडर्स शदी बड़ौद, हसन अल-अब्दुल्ला और दराज तुफ्फाह बटालियन के तीन सीनियर ऑपरेटिव को ढेर कर दिया. इसके अलावा इजरायली हमलों में अब तक अली कादी, अबू मामर, बिलाल अल कद्रा, मुएताज ईद, जोयेद अबू, मेराद अबु, तैसीर मुबाशेर, इब्राहिम अल-सहेर, हमास के तोपची डिप्टी कमांडर मुहम्मद कटमश मारे गए हैं.
इजरायल और हिज्बुल्ला के कट्टर दुश्मन है
हमास और हिजबुल्ला, दोनों ही संगठनों का एक ही मकसद है और वो है- इजरायल का विनाश. इजरायल और हिज्बुल्ला एक-दूसरे के कट्टर दुश्मन हैं. जुलाई 2006 में हिज्बुल्ला ने दो इजरायली सैनिकों को बंधक बना लिया था. जवाब में इजरायल ने जंग छेड़ दी थी. 34 दिन तक चली इजरायल और हिज्बुल्ला की इस जंग में 1100 से ज्यादा लेबनानी नागरिक मारे गए थे. इजरायल के भी 165 नागरिकों की इसमें मौत हुई थी. इस जंग में वैसे तो कोई नहीं जीता था, लेकिन सीधे तौर पर लेबनान को भारी नुकसान हुआ था.
ADVERTISEMENT
Note : ये खबर क्राइम तक में internship कर रही निधी शर्मा ने लिखी हैं.
ADVERTISEMENT