Video: लेडीज़ पर्स में 50 करोड़ की कोकीन, देखिए हैदराबाद डीआरआई ने कैसे पकड़ी 5 किलो कोकीन

ADVERTISEMENT

HYDERABAD AIRPORT VIDEO: कोकीन को चतुराई से चेक-इन सूटकेस के गुप्त जगह यानि निचले हिस्से में और चेक-इन बैगेज में रखे गए चार महिलाओं के हैंडबैग के निचले हिस्से में छुपाया गया था।

social share
google news

 HYDERABAD AIRPORT VIDEO: डीआरआई ने हैदराबाद हवाई अड्डे पर चेक-इन सामान में छिपाई गई 5 किलोग्राम कोकीन जब्त की है। खुफिया सूचना पर कार्रवाई करते हुए, डीआरआई के अधिकारियों ने 1 सितंबर 2023 को राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे हैदराबाद पर एक भारतीय नागरिक से एनडीपीएस अधिनियम 1985 के तहत एक मादक पदार्थ कोकीन जब्त किया है। 

 

 5 किलो कोकीन जब्त 

 

50 करोड़ की 5 किलो कोकीन जब्त 

तस्कर ने भूरे रंग के टेप में लपेटे गए प्रतिबंधित पदार्थ को चतुराई से चेक-इन सूटकेस के गुप्त जगह यानि निचले हिस्से में और चेक-इन बैगेज में रखे गए चार महिलाओं के हैंडबैग के निचले हिस्से में छुपाया गया था। जांच के दौरान कुल 5 किलो कोकीन बरामद हुई डिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय ग्रे मार्केट में 50 करोड़ आंकी जा रही है। 

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

महिलाओं के चार हैंडबैग में कोकीन 

जानकारी के मुताबिक यात्री ने लाओस से सिंगापुर होते हुए हैदराबाद की यात्रा की थी और दिल्ली जा रहा था। नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट 1985 के तहत एक मादक पदार्थ होने के कारण कोकीन को जब्त कर लिया गया है। यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया है और न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इस सिंडिकेट के अन्य सदस्यों का पता लगाने के लिए आगे की जांच जारी है।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜