ज्योति मौर्या का पति आलोक पहले ग्राम पंचायत अधिकारी थे, देखें वायरल शादी के कार्ड में क्या लिखा है?

ADVERTISEMENT

ज्योति मौर्या का पति आलोक पहले ग्राम पंचायत अधिकारी थे, देखें वायरल शादी के कार्ड में क्या लिखा है?
SDM jyoti maurya and Alok Maurya controversy
social share
google news

प्रयागराज से आनंद राज की रिपोर्ट

PCS Jyoti Maurya News : यूपी की SDM ज्योति मौर्या और उनके पति आलोक मौर्या से जुड़ी एक और खबर वायरल हो रही है. ये खबर दोनों की शादी के कार्ड से जुड़ा है. असल में इस वेडिंग कार्ड पर आलोक मौर्य को ग्राम पंचायत अधिकारी (Gram Panchayat Adhikari) बताया गया है और परिवार के ज्यादातर लोगों को सरकारी नौकरी में बताया गया है, वहीं. 2010 में जब शादी हुई थी तभी ज्योति मौर्या को टीचर बताया गया था. अब इस शादी के कार्ड को लड़के की तरफ से छपवाने का दावा किया जा रहा है. इस कार्ड के जरिए PCS अफसर ज्योति मौर्या की तरह से मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि उन्हें धोखे में रखकर शादी की गई थी. आलोक मौर्य सफाईकर्मी था. 

वायरल हो रहा शादी का कार्ड

लेकिन शादी के समय उसे ग्राम पंचायत अधिकारी कहा गया था. उसी की जानकारी शादी के कार्ड भी लिखवाया गया था. अब ये कार्ड वायरल हो रहा है. जिस पर आलोक मौर्य का भी बयान आया है. जिसमें उन्होंने कहा है कि ये शादी का कार्ड फर्जी और बाद में जानबूझकर मुझे फंसाया जा रहा है. इस कार्ड में शादी की तारीख और जगह तो सही है लेकिन कार्ड मेरे परिवार की तरफ से छपवाया नहीं गया था. क्योंकि उस समय तो ज्योति मौर्या भी टीचर नहीं थी. बल्कि पढ़ाई कर रही थी. 

ADVERTISEMENT

ज्यौति मौर्या और आलोक मौर्य का विवाद : SDM jyoti maurya and Alok Maurya controversy

आखिर क्या है ज्योति और आलोक मौर्य विवाद

SDM jyoti maurya Latest News : ज्योति मौर्या यूपी के बनारस की रहने वाली हैं. ज्योति मौर्या एक बेहद साधारण परिवार से आतीं हैं. उनके पिता की अपनी एक चक्की की दुकान है. और ज्योति मौर्या बचपन से ही पढ़ने में बहुत तेज थी. लेकिन पिता ने ग्रेजुएशन करते समय अपनी बेटी की शादी प्रयागराज के रहने वाले आलोक मौर्या से कर दी थी. आलोक से शादी के बाद जब ज्योति अपने ससुराल यानी अपने पति के घर आई तो उसके पति ने अपनी पत्नी को पढ़ा लिखाकर कुछ अच्छा बनाने का बीड़ा उठाया. यानी आप कह सकते हैं अमिताभ की एक फिल्म सूर्यवंशम की तरह ही कहानी है लेकिन फर्क इतना है आलोक पढ़े लिखे हैं और अपनी पत्नी को अपने घर लाकर पढ़ाने लिखाने का काम शुरू किया. हालांकि उस बीच आलोक भी नई नौकरी पाई थी लेकिन पद काफी नीचे रहा. वो सफाईकर्मी बने.

SDM jyoti maurya



जानिए कौन है ज्योति

Who is PCS Jyoti Maurya : उत्तर प्रदेश की बनारस की रहने वाली ज्योति मौर्या के पिता एक छोटी सी दुकान चलाते हैं. जिस पर उनका पूरा परिवार निर्भर है. ज्योति मौर्या की शादी हुई तब ग्रेजुएशन कर रही थी. 2010 में ज्योति मौर्या की शादी हुई और शादी के बाद ही उन्होंने ग्रेजुएशन पूरी की. ज्योति मौर्य के पति आलोक मौर्या ने ग्रेजुएशन पूरा होती है उन्हें प्रयागराज में UPPCS की कोचिंग करवाया. क्योंकि ज्योति पढ़ने में बहुत अच्छी थी इसलिए साल 2015 में पीसीएस में चयन हुआ और 2015 की पीसीएस परीक्षा में 16वीं रैंक हासिल की थी. जब ज्योति मौर्या सफल हुई तो अपनी सफलता का श्रेय अपने ससुर और पति को दिया था. यूपी के बनारस के रहने वाली पीसीएस बनने के बाद जौनपुर, कौशांबी, प्रतापगढ़, प्रयागराज और लखनऊ में तैनात रह चुकी हैं. कई जिलों में एसडीएम रहने के बाद वर्तमान में बरेली के शुगर मिल में जीएम के पद पर तैनात हैं. 

ADVERTISEMENT

ज्यौति मौर्या और आलोक मौर्य का विवाद : SDM jyoti maurya and Alok Maurya controversy

SDM jyoti maurya : ज्योति मौर्या के शादी के बाद दो जुड़वा बेटियां भी हुई जो मौजूदा समय में ज्योति मौर्या के साथ रह रही हैं. वहीं, अगर ज्योति मौर्या के पति आलोक मौर्या के बात करें तो आलोक मौर्या प्रयागराज के रहने वाले हैं. उनके पिता पेशे से अध्यापक थे. जो कौशांबी में तैनात रहे और रिटायर होने के बाद वह प्रयागराज में ही अपना आवास बनाकर रहने लगे. आलोक मौर्य ने अपनी पढ़ाई प्रयागराज में ही रहकर ग्रेजुएशन किया था. यहीं पर कई परीक्षा की तैयारियां भी की. लेकिन इन्होंने पहली नौकरी अपनी पंचायती राज विभाग में सफाई कर्मचारी के तौर पर पाई थी. कहते हैं कि उसी दौरान इन्होंने पढ़ाई कर पुलिस विभाग में भी पुलिस के पद पर नौकरी पाई थी लेकिन फिर वो फाइनल नहीं हो पाई थी. 
 

ADVERTISEMENT

SDM jyoti maurya : शादी का कार्ड वायरल

अब शादी का कार्ड हो रहा है वायरल
 

SDM jyoti maurya Marriage Card Viral : आलोक मौर्य और ज्योति मौर्या के विवाद में एक नया मोड़ सामने आया है. जिसमें एक शादी का कार्ड ज्योति ने मीडिया के सामने दिया है. इस शादी के कार्ड में आलोक मौर्या ने अपने आप को जिला पंचायत अधिकारी के तौर पर दिखाया है. वहीं, ज्योति मौर्या का कहना है इनके पति ने उनसे अधिकारी बता कर शादी की थी लेकिन सच्चाई कुछ और निकली. वहीं, ज्योति के पति आलोक मौर्या का कहना है यह कार्ड मुझे फंसाने के लिए छपवाया गया है. क्योंकि जब इनकी शादी हुई अध्यापिका नहीं थी. सिर्फ पढ़ रही थी. कार्ड पूरी तरीके से झूठा है. 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜