सचिन को झींगुर लप्पू कहने वाली मिथलेश भाभी के खिलाफ महापंचायत, पुलिस ने इसलिए रुकवा दी पंचायत
UP Noida News: ग्रेटर नोएडा के आछेपुर गांव में सचिन और सीमा के समर्थन में एक महापंचायत का आयोजन होना था।
ADVERTISEMENT
ग्रेटर नोएडा से अरुण त्यागी की रिपोर्ट
UP Noida News: सीमा हैदर के पति सचिन को झींगुर सा और लप्पू कहने वाली दो बहने मिथिलेश भाटी और गीता भाटी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। दोनों ने सचिन के लिए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया। इसी के विरोध में मंगलवार को ग्रेटर नोएडा के आछेपुर गांव में सचिन और सीमा के समर्थन में एक महापंचायत का आयोजन होना था। महापंचायत को पुलिस ने निरस्त करवा दिया और कुछ लोगों को नजरबन्द भी किया है।
सचिन के लिए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल
दरअसल जैसे कि सबको पता ही है कि मिथिलेश भाटी ने पिछले कई दिनों से अलग-अलग मीडिया हाउस को दिए गए इंटरव्यू में सचिन पर आपत्तिजनक टिप्पणियां की थी। जिसको लेकर कुछ लोग मिथिलेश भाटी के विरोध में भी सामने आ गए थे। हालांकि कुछ वर्ग मिथिलेश भाटी के पक्ष में भी खड़े थे। लेकिन अब ग्रेटर नोएडा के रघुपुर थाना स्थित आछेपुर गांव के लोगों ने आज महापंचायत का आयोजन किया था।
ADVERTISEMENT
पुलिस ने रुकवा दी महापंचायत
आसपास के गांव के लोग इकट्ठा होना था जो की यह महापंचायत मिथिलेश भाटी और गीता भाटी के विरोध में थी। इस आयोजन की स्वीकृति पुलिस से नहीं ली गई थी। इस वजह से पुलिस ने धारा 144 लागू होने के बाद भी पंचायत का आयोजन किया जा रहा था। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कुछ लोगों को नजर बंद किया है ताकि यह महापंचायत ना की जा सके।
ADVERTISEMENT