फर्जी आधार कार्ड के जरिये विदेशी नागरिकों का पासपोर्ट बनवाने वाले गिरोह का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार

ADVERTISEMENT

फर्जी आधार कार्ड के जरिये विदेशी नागरिकों का पासपोर्ट बनवाने वाले गिरोह का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार
जांच में जुटी पुलिस
social share
google news

Noida Crime News: उत्तर प्रदेश में विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने बृहस्पतिवार रात को एक सूचना के आधार ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है जो आधार कार्ड और पैन कार्ड समेत अन्य दस्तावेज फर्जी तरीके से तैयार कर भारतीय नागरिकों के नाम पर तिब्बत और चीन के नागरिकों का पासपोर्ट बनाता था। इस गिरोह के दो सदस्यों को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि गिरोह के पकड़े गये सदस्यों के पास से लैपटॉप, मोबाइल फोन, पासपोर्ट, फर्जी आधार कार्ड आदि बरामद हुआ है। उत्तर प्रदेश विशेष कार्य बल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (नोएडा यूनिट) कुलदीप नारायण ने बताया कि बृहस्पतिवार की रात को निरीक्षक सचिन कुमार ने एक सूचना के आधार पर अकबर अली तथा रोशन को दिल्ली से गिरफ्तार किया।

लैपटॉप, मोबाइल फोन, पासपोर्ट, फर्जी आधार कार्ड बरामद 

उन्होंने बताया कि इनके अन्य साथी सुमित, शाहरुख तथा खान उर्फ मुजीबुर्रहमान फरार हैं। उन्होंने बताया कि इनके पास से पुलिस ने नौ लैपटॉप, तीन मोबाइल फोन, आधार कार्ड बनाने की बायोमेट्रिक मशीन, एक प्रिंटर, फर्जी आधार कार्ड, पासपोर्ट आदि बरामद किया है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि ये लोग आधार कार्ड और पैन कार्ड समेत अन्य फर्जी दस्तावेज बनाकर विदेशी लोगों को भारत का नागरिक बताकर छद्म नाम से उनका पासपोर्ट बनवाते थे। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि चीन और तिब्बत के लोगों को ये लोग फर्जी पासपोर्ट बनाकर मुहैया कराते थे।

चीनी नागरिक का फर्जी पासपोर्ट बनवाया

उन्होंने बताया कि एसटीएफ ने 21 जून को हिमाचल प्रदेश के कुल्लू से जॉर्डन नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था। उसने पूछताछ मे बताया था कि उसने चीनी नागरिक का फर्जी पासपोर्ट बनवाया था। उसने पुलिस को बताया कि आधार कार्ड समेत अन्य फर्जी दस्तावेजों के आधार पर चीन और तिब्बत के रहने वाले कई नागरिकों को भारतीय नागरिक दिखाकर उनका पासपोर्ट बनवाया गया है। जांच के दौरान एसटीएफ को पता चला कि अकबर अली आधार कार्ड बनाने के लिए नामित एजेंसी अलंकित प्राइवेट लिमिटेड का ‘वेंडर’ है। वेंडर होने कारण उसने काफी संख्या में ऑपरेटर रखे और आधार कार्ड बनाने के लिए बायोमेट्रिक मशीन भी उसने लोगों को दी हुई है। पहले रोशन उसका ऑपरेटर था, लेकिन शिकायत होने कारण उसकी आईडी ब्लॉक कर दी गई थी। रोशन के पास से बायोमेट्रिक मशीन बरामद हुई है।

ADVERTISEMENT

(PTI)

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜