UP Crime News: भारत की पहली रैपिड रेल मेट्रो साइट पर चोरों ने बोला धावा, 1000 रेल लाइन कनेक्टर चोरी
UP News: रैपिड रेल करोड़ों रुपए का एक ऐसा प्रोजेक्ट है जो दिल्ली से मेरठ के बीच लाखों लोगों के लिए वरदान साबित होना है, चोरों ने इसमें सेंधमारी की है।
ADVERTISEMENT
UP Crime News: गाजियाबाद में चोरों का एक नया कारनामा देखने को मिला है। यहां इन्होंने रैपिड रेल के कंस्ट्रक्शन साइट से पटरी को जोड़ने वाली 1000 से अधिक प्लेट गायब कर दी हैं । आपको बता दें कि रैपिड रेल करोड़ों रुपए का एक ऐसा प्रोजेक्ट है जो दिल्ली से मेरठ के बीच लाखों लोगों के लिए वरदान साबित होना है। लेकिन चोरों ने इसमें सेंधमारी करके न सिर्फ सुरक्षा पर सवालिया निशान उठाए हैं बल्कि इस प्रोजेक्ट को भी फिलहाल डिरेलड कर दिया है।
यह है हिंदुस्तान की पहली रैपिड रेल मेट्रो। यह जमीन से करीब 30 से 40 फुट ऊपर चलेगी। लेकिन गाजियाबाद में चोर हैं जिन्होंने इसके कंस्ट्रक्शन साइट को भी नहीं बख्शा है। यहां से चोर एक साइड से 687 तो दूसरी साइड से 414 प्लेट चोरी करके ले गए। यह वह प्लेट है जो रेल की पटरी को जोड़ती हैं।
इस चोरी से न सिर्फ एनसीईआरटीसी परियोजना में हड़कंप मच गया बल्कि पुलिस भी यह सोच कर परेशान है कि आखिर इतने ऊपर से यह चोरी कैसे की गई है। हालांकि पुलिस ने मुकदमा लिख कर जांच शुरू कर दी है।
ADVERTISEMENT
आपको बता दें कि यह एक ऐसा प्रोजेक्ट है जिसके दिल्ली से लेकर मेरठ तक लाखों लोग इंतजार कर रहे हैं लेकिन इस घटना ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि चोर कहीं भी चोरी को अंजाम दे सकते हैं अब देखना होगा की पुलिस कब तक इन्हें गिरफ्तार करके इस राज से पर्दा फाश करती है।
ADVERTISEMENT