रेप के आरोपी का नाबालिग से पढ़ा रहे थे निकाह, मौलावी समेत 9 गिरफ्तार
UP Crime News: बांदा में एक 11 साल की नाबालिग को साहिल नाम का एक युवक बहला फुसलाकर भगा ले गया था।
ADVERTISEMENT
UP Crime News: यूपी के बांदा में पुलिस ने रेप के आरोपी के साथ एक नाबालिग का जबरन निकाह कराया जा रहा था। ये खबर पुलिस को मिली तो शादी से पहले ही लड़की को बरामद कर लिया है। मौके से रेप करने वाले आरोपी और मौलाना सहित 9 लोगो को गिरफ्तार किया गया है।
नाबालिग का जबरन निकाह
जानकारी के मुताबिक बांदा में एक 11 साल की नाबालिग को साहिल नाम का एक युवक बहला फुसलाकर भगा ले गया था। जिसके बाद पुलिस खोजबीन में जुटी हुई थी। पुलिस को जांच में यह भी पता चला था कि आरोपी युवक से पहले शादी की बातचीत चल रही थी लेकिन किसी कारण बस रिश्ता टूट गया और वही युवक नाबालिग का अपहरण कर ले गया था। आज पुलिस ने निकाह से पहले नाबालिग को बरामद कर लिया। ये मामला बबेरू कोतवाली के एक गांव का है, जहां 7 जुलाई को एक युवक ने अपने रिश्तेदारों की मदद से एक 11 वर्षीय नाबालिग को उसके घर से बहला फुसलाकर अगवा कर लिया था।
शादी से पहले ही लड़की बरामद
नाबालिग के परिजनों ने बच्ची के अहरण का केस दर्ज कराया था। जांच में पता चला कि जिस युवक पर अपहरण का इल्जाम है उसकी नाबालिग से शादी की बातचीत चल रही थी। पुलिस अभी आरोपी की तलाश में जुटी थी कि कुछ लोग साजिश के तहत आरोपी युवक से नाबालिग लड़की की शादी करवा रहे हैं। पुलिस ने छापेमारी कर लड़की को बरामद किया और मौलाना समेत 9 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी युवक साहिल बालिग है उसकी उम्र 19 वर्ष है।
ADVERTISEMENT