माफिया अतीक मर गया लेकिन खौफ अभी जिंदा है! ये है जेल में बंद अतीक के खास गुर्गे का कारनामा, मांगी 50 लाख की रंगदारी
UP Crime News: अतीक के गुर्गे ने जेल से फोन कॉल कर प्रापर्टी डीलर मोहम्मद अशरफ सिद्धीकी से 50 लाख की रंगदारी मांगी।
ADVERTISEMENT
UP Crime News: प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद भी गुर्गों का आतंक कम नहीं हो रहा है। अब जानकारी मिली है कि माफिया अतीक के गुर्गे फरहान ने जेल से रंगदारी मांगी है। अतीक के गुर्गे ने जेल से फोन कॉल कर प्रापर्टी डीलर मोहम्मद अशरफ सिद्धीकी से 50 लाख की रंगदारी मांगी।
आठ लोगों के खिलाफ धूमनगंज थाने में एफआईआर दर्ज
पीड़ित प्रापर्टी डीलर मोहम्मद अशरफ सिद्धीकी ने फरहान समेत आठ लोगों के खिलाफ धूमनगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। रंगदारी समेत अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई गई है। दरअसल हरवारा के रहने वाले प्रॉपर्टी डीलर मोहम्मद अशरफ सिद्दीकी ने मरियाडीह के आबिद, फैजान, अबू बकर, आबिद के भतीजे जीशान व दानिश, कटहौली के कमर हारुन और मरियाडीह के जावेद व फरहान के खिलाफ जान से मारने की धमकी देने मारपीट करने और रंगदारी मांगने की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
आरोपियों ने असलहा दिखाकर गाड़ी रोकी
मिली जानकारी के मुताबिक 28 मई को मोहम्मद अशरफ अकेले ही अपने गांव हटवा जा रहा था उसे रास्ते में आबिद समेत अन्य आरोपियों ने असलहा दिखाकर उसकी गाड़ी रोक ली। आरोपियों ने गाली देते हुए अशरफ को गाड़ी से बाहर निकाला और मारपीट की। आबिद ने मोबाइल फोन निकालकर उसके कान में लगा दिया और जेल में बंद फरहान से पीड़ित से बात कराई। आरोप है कि फरहान ने फोन पर मोहम्मद अशरफ को धमकाया और उसने 50 लाख रुपये 15 दिन में नहीं देने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी।
ADVERTISEMENT