पुलिस वालों ने व्यवसायी से लूट ली 50 किलो चांदी, दो पुलिसकर्मियों समेत छह गिरफ्तार
UP Crime News: औरैया जिले में पुलिस ने बांदा के एक व्यवसायी से 50 किलोग्राम चांदी लूटने के आरोप में दो पुलिसकर्मियों समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया है।
ADVERTISEMENT
UP Crime News: औरैया जिले में पुलिस ने बांदा के एक व्यवसायी से 50 किलोग्राम चांदी लूटने के आरोप में दो पुलिसकर्मियों समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया है। एक पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने कहा कि गिरफ्तार पुलिसकर्मियों की पहचान भोगनीपुर (कानपुर देहात जिला) के थाना प्रभारी (एसएचओ) अजय पाल और एक उपनिरीक्षक चिंतन कौशिक के रूप में की गई है और दोनों को निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि अजय पाल और कौशिक के आधिकारिक आवास से बरामद की गई 50 किलोग्राम चांदी की कीमत करीब 37 लाख रुपये है।
पुलिसवालों ने 37 लाख की चांदी लूट ली
इस मामले में फरार आरोपी हेड कांस्टेबल राम शंकर यादव को भी निलंबित कर दिया गया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि निलंबित तीनों पुलिसकर्मी कानपुर देहात जिले के भोगनीपुर थाने में तैनात थे। बांदा के छोटी बाजार खिन्नी नाका निवासी मनीष सोनी उर्फ सागर ने ‘पीटीआई-भाषा’ को फोन पर बताया कि यह घटना मंगलवार सुबह की है। मनीष ने कहा कि वह अपने चचेरे भाई रवि सोनी, पत्नी सोनाली सोनी और बेटी आशी के साथ बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के रास्ते बांदा से औरैया जा रहे थे, लेकिन पुलिस की वर्दी पहने दो लोगों तथा दो अन्य लोगों ने उनकी कार को रोक लिया। उन्होंने बताया कि कारबाइन गन के साथ मौजूद एक पुलिसकर्मी ने चालक जगनंदन से अपना पहचान पत्र दिखाने के लिए कहा और पहचान पत्र नहीं दिखाने पर उसे कार से नीचे उतार दिया।
एक पुलिसकर्मी और सादे कपड़े पहने एक व्यक्ति ने उनकी कार की तलाशी ली
उन्होंने बताया कि बाद में पुलिसकर्मियों ने उन सभी को कार से नीचे उतरने और चुपचाप खड़े रहने के लिए कहा। मनीष ने बताया कि एक पुलिसकर्मी और सादे कपड़े पहने एक व्यक्ति ने उनकी कार की तलाशी ली और चांदी के 30 टुकड़ों से भरा 50 किलोग्राम से अधिक वजन वाला बैग निकाल लिया। फिर उन्होंने चालक जगनंदन को अपनी कार में बैठा लिया और उसे औरैया की ओर ले गए, लेकिन बाद में उन्होंने उसे भाऊपुर पुल (औरैया) के पास छोड़ दिया। औरैया की पुलिस अधीक्षक (एसपी) चारू निगम ने शुक्रवार को ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि प्राथमिकी दर्ज करने के तुरंत बाद अपराध शाखा के अलावा पुलिस की कई टीम को मामले को सुलझाने का काम सौंपा गया था।
ADVERTISEMENT
पुलिस ने लूटी गई चांदी बरामद की
आपराधिक खुफिया जानकारी एकत्र करने के बाद उन्होंने कानपुर देहात के पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति के साथ जानकारी साझा की। इसके बाद उन्होंने एसएचओ अजय पाल और उपनिरीक्षक (एसआई) कौशिक के आधिकारिक आवास पर छापा मारा और लूटी गई चांदी बरामद की। इसके आधार पर शुक्रवार सुबह एसएचओ अजय पाल और एसआई कौशिक को गिरफ्तार कर लिया गया। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पूरे अभियान को बहुत ही गुप्त तरीके से अंजाम दिया गया और दोनों जिलों के पुलिस अधीक्षक बृहस्पतिवार देर रात मोटरसाइकिल से अजय पाल के आधिकारिक आवास पर पहुंचे। औरैया के पुलिस अधीक्षक निगम ने बताया कि बुधवार को मामला दर्ज किया गया था। निगम ने बताया कि गिरफ्तार चार अन्य लोग झांसी, बांदा और हमीरपुर के रहने वाले हैं, लेकिन उन्होंने उनके नामों का खुलासा नहीं किया।
(PTI)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT