जरा सी बात पर पड़ोस वाली आंटी ने दबा दी ग्यारह साल की बच्ची की गर्दन, फिरोजाबाद में पड़ोसी महिला ने की 11 साल की लड़की की हत्या
UP Crime: फिरोजाबाद जिला मुख्यालय के रामगढ़ इलाकते में शनिवार शाम 11 वर्षीय एक बालिका की उसी की पड़ोसी महिला ने कथित तौर पर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी।
ADVERTISEMENT
UP Crime News: फिरोजाबाद जिला मुख्यालय के थाना रामगढ़ क्षेत्र में शनिवार शाम 11 वर्षीय एक बालिका की उसी की पड़ोसी महिला ने हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक (नगर) सर्वेश कुमार मिश्रा ने बताया कि थाना रामगढ़ क्षेत्र के ग्राम रैपुरा निवासी विनोद की बेटी तुलसी (11) अपने घर पर मौजूद थी तभी पड़ोस में रहने वाले मनीष की पत्नी रूबी से किसी बात को लेकर उसका विवाद हो गया।
पड़ोसी महिला ने की 11 साल की लड़की की हत्या
पुलिस अधीक्षक (नगर) सर्वेश कुमार मिश्रा ने परिजनों के हवाले से बताया कि रूबी ने तुलसी की गर्दन पकड़ कर जकड़ लिया, जिसके बाद वह बेहोश हो गयी। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस के सहयोग से उसे जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
आंटी ने दबा दी ग्यारह साल की बच्ची की गर्दन
मिश्रा ने बताया कि पड़ोसी महिला की मानसिक स्थिति ठीक नहीं बताई गयी है। उन्होंने बताया कि मामले में सुसंगत धारा में अभियोग पंजीकृत कर आरोपी महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मिश्रा ने बताया कि पुलिस मामले की सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
ADVERTISEMENT
(PTI)
ADVERTISEMENT