अयोध्या के हनुमानगढ़ी मंदिर परिसर में नागा साधु की गला घोंटकर हत्या, मंदिर के अंदर रची गई साजिश
UP Ayodhya Murder: अयोध्या के प्रसिद्ध हनुमानगढ़ी मंदिर परिसर में 44 वर्षीय एक नागा साधु की बुधवार देर रात गला घोंटकर हत्या कर दी गई।
ADVERTISEMENT
UP Ayodhya Murder: अयोध्या के प्रसिद्ध हनुमानगढ़ी मंदिर परिसर में 44 वर्षीय एक नागा साधु की बुधवार देर रात गला घोंटकर हत्या कर दी गई। घटना की जानकारी मिलते ही जिले के बड़े अधिकारियों ने मौका ए वारदात का मुआयना किया। पुलिस अफसरों के मुताबिक मरने वाला एक साधू सन्यासी था।
प्रसिद्ध हनुमानगढ़ी मंदिर परिसर में हत्या
जिले के पुलिस अफसरों ने बृहस्पतिवार को बताया कि मृतक की पहचान साधु राम सहारे दास के रूप में की गई है। नागा साधू की उम्र करीब 44 साल थी। पुलिस के मुताबिक शुरुआती जांच में लग रहा है कि नागा की देर रात गला घोंटकर हत्या की गई है। नागा साधू की लाश हनुमानगढ़ी मंदिर परिसर में मिली।
देर रात गला घोंटकर हत्या
पुलिस अफसरों के मुताबिक मृतक नागा साधु राम सहारे दास के गले पर एक गहरा निशान पाया गया है। साधु की हत्या के मामले में मंदिर परिसर में रहने वाले एक व्यक्ति पर शक है, जो फिलहाल फरार बताया जा रहा है। पुलिस अफसरों का कहना है कि शव का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किए जाएगा।
ADVERTISEMENT
(PTI)
ADVERTISEMENT