अतीक-अशरफ के हत्यारोपियों की न्यायिक हिरासत बढ़ी, वीडियो कांफ्रेंसिंग से हुई पेशी

ADVERTISEMENT

अतीक-अशरफ के हत्यारोपियों की न्यायिक हिरासत बढ़ी, वीडियो कांफ्रेंसिंग से हुई पेशी
जांच जारी
social share
google news

UP Atiq-Ashraf killers: प्रतापगढ़ जेल में बंद हत्यारोपी लवलेश तिवारी अरुण मौर्या और सनी सिंह की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अदालत में पेशी की गई। गौरतलब है कि शुक्रवार को तीनों आरोपियों की जुडिशल कस्टडी खत्म हो रही थी। कोर्ट ने सुनवाई के बाद तीनों की न्यायिक हिरासत 25 मई तक बढ़ा दी है। 

गौरतलब है कि अतीक अहमद व उसके भाई अशरफ की हत्या करने वाले तीन हमलावरों के नाम- लवलेश तिवारी, सन्नी और अरुण मौर्य हैं। इन तीनों ने दोनों भाईयों पर गोली चलाई थी। यूपी पुलिस ने तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की थी। 

बता दें कि 15 अप्रैल 2023 को मेडिकल जाँच के लिए अस्पताल ले जाते समय अतीक व उसके भाई अशरफ की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। दोनों को रूटिग चेकअप के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था, इसी दौरान दोनों को गोली मार दी गई थी। अतीक अहमद और उसके भाई को तीन हमलावरों ने हमला किया। सभी हमलावर मीडियाकर्मी के वेश में वहां मौजूद थे। इसी दौरान हमलावरों ने अचानक फायरिंग शुरु कर दी थी। अतीक व अशरफ को गोली मारने के बाद हमलावरों ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया था। 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜