पति को शराब पीने से रोका तो पति ने पत्नी को छत से फेंक दिया, मौके पर हुई मौत
UP Aligarh: अलीगढ़ में शराबी पति को शराब पीने से रोकना पत्नी को भारी पड़ा, पति ने पत्नी को छत से फ़ेंक दिया।
ADVERTISEMENT
जांच में जुटी पुलिस
UP Aligarh: यह घटना अलीगढ़ के सुरेंद्रनगर इलाके की है। दरअसल सुरेंद्रनगर की बंद गली में गौरव गौतम अपने परिवार के साथ रहता है। यहां शराबी पति से पत्नी बेहद परेशान रहती थी। पति शराब पीकर शोर हंगामा मारपीट किया करता था। गुरुवार को पति खूब शराब पीकर घर आया। इसी बात को लेकर पति पत्नी में विवाद शुरु हो गया।
शराबी पति से पत्नी बेहद परेशान
ये विवाद इस कदर बढ़ा कि पति ने गुस्से में आकर पत्नी को घर की छत से नीचे फेंक दिया। नीचे गिरते ही पत्नी की मौके पर मौत हो गई। इस घटनाके बाद से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस अफसरों के मुताबिक आरोपी पति मौके से फरार हो गया। पुलिस की टीम आरोपी की तलाश कर रही है।
ADVERTISEMENT