अतीक का सबसे बड़ा राज़दार बनेगा पुलिस का सरकारी गवाह, खान सौलत खोलेगा अतीक-शाइस्ता के राज़?
खान सौलत ने पूछताछ के दौरान कहा मैं सरकारी गवाह बनने को तैयार हूं,लेकिन आगे फिर कार्रवाई ना हो।
ADVERTISEMENT
Umesh Pal Murder: अतीक अहमद के वकील खान सौलत हनीफ से 12 घंटे लंबी पूछताछ की गई है। सूत्रों के अनुसार पूछताछ के दौरान खान सौलत हनीफ ने पुलिस अफसरों के सामने सरकारी गवाह बनाने की पेशकश कर दी। खान सौलत ने पूछताछ के दौरान कहा मैं सरकारी गवाह बनने को तैयार हूं,लेकिन आगे फिर कार्रवाई ना हो।
खान सौलत सरकारी गवाह बन कर अतीक अहमद की बेनामी संपत्तियां जो उसके और उसके करीबियों के नाम पर खरीदी गई उसको बचाना चाहता था। खान सौलत घर से मिली पिस्टल में भी आर्म्स एक्ट का मुकदमा नहीं लिखने की बात कर रहा था
गौरतलब है कि अतीक अहमद के वकील खान सौलत हनीफ को पुलिस ने 12 घंटे की कस्टडी रिमांड पर लिया था। पुलिस की 2 गाड़ियों से भरी हुई टीम नैनी जेल से पूछताछ के लिए लेकर आई थीं। दरअसल उमेश पाल अपहरण केस में उम्र कैद की सजा काट रहे खान सौलत हनीफ पर हत्याकांड की साजिश में शामिल होने का आरोप है।
ADVERTISEMENT
वकील खान सौलत ने हत्याकांड से पहले उमेश पाल फोटो शूटरों को भेजी थी। जांच के बाद धूमनगंज पुलिस ने खान सौलत हनीफ को हत्याकांड में आरोपी बनाया है। उमेश पाल हत्याकांड की साजिश के दौरान उसे किसने दिया गया था आईफोन? इस iphone में Cloud Id किसने बनाई थी? ये सभी सवाल खान सौलत से पूछे गए हैं। Facetime से कब - कब हुई उसकी शूटरों और अतीक से बातचीत? पुलिस खान सौलत के उस iPHONE की बरामदगी कराने की करेगी कोशिश। खान सौलत ने अपने फ़ोन से उमेश पाल की फोटो किसे भेजी थी? क्या ये फोटो अतीक अहमद के बेटे असद को ही भेजी थी या अतीक का कोई और बेटा भी था हत्याकांड की साजिश में शामिल? इन सवालों से खान सौलत को रुबरु होना पड़ा।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT