बाबा बागेश्वर को सूरत के डायमंड कारोबारी का खुला चैलेंज, दांव पर हैं करोड़ों की चुनौती!
challenges Bageshwar Baba: यूं तो बाबा बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री को चैलेंज मिलते ही रहते हैं लेकिन इस बार गुजरात के एक डायमंड कारोबारी ने खुला चैलेंज दिया और जो बेहद दिलचस्प है।
ADVERTISEMENT
challenges Bageshwar Baba: बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री अब पूरी तरह से हिन्दू और हिन्दुत्व के पोस्टरबॉय बन चुके हैं। जहां भी बाबा का दरबार लगता है, तो भक्तों की भीड़ और दर्शन करने वालों का तांता सा लग जाता है। अभी तक बाबा बागेश्वर का दरबार बिहार में लगा हुआ था। और वहां से सामने आई तस्वीरों ने साफ कर दिया है कि उनकी शोहरत दिन दूनी और रात चौगुनी रफ्तार से बढ़ रही है। हालांकि उनकी लोकप्रियता को तो किसी तरह की कोई चुनौती नहीं है, मगर वो जहां भी जाते हैं तो कहीं कहीं उनको चैलेंज देने और बाबा बागेश्वर के जादू की ताकत को आजमाने की होड़ भी लग जाती है।
गुजरात के सूरत में बाबा को चमकदार चैलेंज
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का दरबार बिहार के बाद अब गुजरात में लगने वाला है। लेकिन गुजरात पहुँचने से पहले धीरेंद्र शास्त्री को एक चैलेंज दिया गया है। ये चमकता हुआ चैलेंज सामने आया है गुजरात की डायमंड सिटी सूरत से। क्योंकि सूरत के एक हीरा कारोबारी ने जो चैलेंज किया है उसके मुताबिक अगर बाबा ने ऐसा कर दिया तो वो करोड़ों के हीरे उनके चरणों में समर्पित कर देगा।
डायमंड कारोबारी की तरफ से मिली चुनौती
बाबा बागेश्वर धाम का दरबार गुजरात के कई शहरों में लगेगा। सूरत, राजकोट और अहमदाबाद में अलग अलग तारीखों में पंडित धीरेंद्र शास्त्री का दिव्य दरबार लगाए जाने का कार्यक्रम फिक्स भी हो चुका है। लेकिन इसी बीच धीरेंद्र शास्त्री को एक डायमंड कारोबारी ने जो चैलेंज दिया उसने बाबा के गुजरात कार्यक्रम को और भी ज़्यादा दिलचस्प बना दिया है। और अब सभी की निगाहें भी पहले तो इसी बात पर लगी हैं कि क्या बाबा ये चैलेंज कुबूल करते हैं। और दूसरा इसी से जुड़ी दिलचस्पी तब होने लगती है कि अगर बाबा ने ये चैलेंज स्वीकार कर लिया तो क्या डायमंड कारोबारी वाकई वो करेगा जो उसने कहा या फिर यहां कुछ खेल हो जाएगा।
ADVERTISEMENT
दांव पर सात सौ कैरेट के हीरे
तो सबसे पहले डायमंड कारोबारी का चैलेंज सुन लीजिए। असल में सूरत के डायमंड कारोबारी का कहना है कि वो बाबा के सामने पांच से सात सौ कैरेट के डायमंड पैकेट लेकर जाएगा। उस पैकेट में असल में कितने डायमंड होंगे अगर बाबा ने भरे दरबार में बता दिया तो सारे के सारे डायमंड उनके चरणों में अर्पित कर देगा।
इस कारोबारी ने दिया चैलेंज
अब आप जानने को बेताब होंगे कि आखिर बाबा को चैलेंज देने वाला ये डायमंड कारोबारी है कौन। तो उसका नाम है जनक बाबरिया। और जनक बाबरिया ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें कहा है कि अगर बाबा ने सबसे सामने अपने दरबार में पैकेट के भीतर रखे डायमंड बता दिए तो वो उन्हें सारे हीरें भेंट में दे देगा।
ADVERTISEMENT
बाबा को करना है चैलेंज स्वीकार
और लोगों की निगाह इस बात पर लगी हुई है कि क्या पंडित धीरेंद्र शास्त्री डायमंड कारोबारी के चैलेंज को स्वीकार करते हैं क्या बाबा को वो चमकीला चैलेंज कुबूल होगा और अगर कुबूल किया तो क्या बाबा वाकई बता सकेंगे कि डायमंड कारोबारी ने कितने हीरों को दांव पर लगाया है? वैसे देखा जाए तो ये चैलेंज है दिलचस्प।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT