कॉलेज छात्रा से चलती गाड़ी में गैंगरेप कर सड़क पर फेंका, लड़की पहले से ही आरोपी को जानती थी
Rape News: त्रिपुरा में कॉलेज की छात्रा से चलती गाड़ी में गैंग रेप किया और उसके बाद गंभीर हालत में सड़क पर फेंक दिया.
ADVERTISEMENT
Rape News: त्रिपुरा (Tripura) से एक शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां चलती गाड़ी में एक छात्रा का गैंग रेप (Gangrape) कर उसे गंभीर हालात में सड़क पर फेंक दिया और आरोपी फरार हो गए. दरअसल, पश्चिमी त्रिपुरा जिले के अमाताली बाईपास के पास एक लड़की से हैवानियत की गई. हैवानों ने कॉलेज की एक छात्रा से चलती गाड़ी में गैंग रेप कर उसे गंभीर हालात में सड़क पर फेंक दिया. पीड़िता को अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस के मुताबिक कॉलेज छात्रा पहले से ही आरोपी को जानती है. पीड़िता पूरे दिन से ही मुख्य आरोपी गौतम शर्मा के साथ घूम रही थी. लेकिन रात को अकेले हाने के कारण आरोपी ने फायदा उठाया और पीड़िता के संग रेप किया और अमाताली बाईपास पर छोड़ के फरार हो गया. पुलिस ने ये भी बताया कि आरोपी लड़की से डेली बात करता था. लड़की की मां ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. लड़की की मां ने ये भी कहा है कि लड़की को लिफ्ट दी पर गाड़ी में पहले से ही तीन युवक थे और उन्होंने मिलकर पीड़िता के साथ गैंग रेप किया.
Tripura News: घटना की खबर फेलते ही भाजपा की प्रदेश महासचिव पपिया दत्ता पार्टी के महिला मोर्चा के नेताओं के साथ अस्पताल गईं और लड़की के हाल चाल जाने. उन्होने कहा आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ जाए और कड़ी से कड़ी सजा दी जाए. अन्त में उन्होने ये भी कहा कि सरकार रेप पीड़िता और उसके परिवार के साथ खड़ी रहेगी.
NOTE- ये खबर Crime Tak के साथ इंटर्नशिप कर रहे गिरिश कुमार अंशुल ने लिखी है.
ADVERTISEMENT