जैसलमेर में बस पलटने से 30 स्‍कूली बच्‍चे घायल, स्‍कूल कर्मचारी की मौत

ADVERTISEMENT

जैसलमेर में बस पलटने से 30 स्‍कूली बच्‍चे घायल, स्‍कूल कर्मचारी की मौत
जांच में जुटी पुलिस
social share
google news

Rajasthan Accident News: राजस्थान के जैसलमेर जिले में बुधवार को एक बस पलटने से उसमें सवार लगभग 30 स्कूली बच्चे घायल हो गए और एक स्कूल कर्मचारी की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार बस छात्रों को लेकर स्कूल जा रही थी जब पोकरण शहर के पास यह दुर्घटना हुई।

बस चालक ने नियंत्रण खो दिया 

सांकड़ा पुलिस थाने (जैसलमेर) के सहायक उप निरीक्षक कैलाश चंद ने कहा, 'बस चालक ने नियंत्रण खो दिया और वह पलट गई।' उन्होंने कहा कि बस में लगभग 30 छात्र थे और कई घायलों को जोधपुर के एक अस्पताल ले जाया गया जबकि कुछ को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्होंने कहा कि कुछ अन्य बच्चों के माता-पिता उन्हें निजी अस्पतालों में ले गए।

10-15 साल की उम्र के लड़के और लड़कियां जख्मी

एएसआई ने कहा कि छात्रों में लगभग 10-15 साल की उम्र के लड़के और लड़कियां दोनों शामिल हैं। बस चालक भी घायल हो गया। जोधपुर के जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि जैसलमेर से 11 स्कूली बच्चों को इलाज के लिए जोधपुर लाया गया है और वे सभी खतरे से बाहर हैं, जबकि बस में सवार एक कर्मचारी विक्रम सिंह की मौत हो गई। भाषा पृथ्‍वी नरेश

ADVERTISEMENT

(PTI)

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜