राजस्थान में महंत संत सियाराम बाबा की हत्या से हड़कंप, कौन है हत्यारा?

ADVERTISEMENT

राजस्थान में महंत संत सियाराम बाबा की हत्या से हड़कंप, कौन है हत्यारा?
Rajasthan Mahant Siyaram Baba
social share
google news

Rajasthan Mahant Siyaram Baba:  राजस्थान के टोंक इलाके महंत संत सियाराम बाबा की हत्या कर दी गई है। इस सिलसिले में पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस पर राजनीति भी तेज हो गई है। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत ने कहा, ' बहुत दु:खद है कि टोंक क्षेत्र के महंत संत सियाराम दास बाबा जी की निर्मम हत्या कर दी गई। राजस्थान में साधु-संत अपराधियों के निशाने पर क्यों हैं? देश में कहीं और ऐसा नहीं देखा गया। संत समाज की अवहेलना गहलोत सरकार की तुष्टिकरण नीति का हिस्सा है। अपना वोट बैंक बनाए रखने के लिए कांग्रेस साधु-संतों को प्रताड़ित करने वाले असामाजिक तत्वों को प्रोत्साहित करती है। यह ऐसा पाप है, जिसका दंड शीघ्र ही मिलेगा।'

दरअसल, टोंक के मालपुरा के डिग्गी में महंत सियाराम दास बाबा भूरिया की देर रात हत्या कर दी गई। वो महादेव मंदिर के महंत थे। बताया जा रहा है कि अज्ञात बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया। सूचना मिलने पर मौके पर सीनियर पुलिस अफसर पहुंच गए हैं। मामले की जांच जारी है। मौके पर एफएसएल टीम और MIU टीम सबूत इकट्ठा कर रही है। आसपास के सीसीटीवी को चेक किया जा रहा है। आसपास से ये जानकारी जुटाई जा रही है कि ये वारदात किस वक्त हुई और इसमें कौन लोग शामिल थे?

दरअसल, जब लोग पूजा-पाठ करने के लिए मंदिर पहुंचे तो उन्होंने बाबा को अचेत अवस्था में पाया। पास जाकर देखा तो आसपास खून बिखरा हुआ था। तुरंत लोगों ने पुलिस को सूचना दी। बताया जा रहा है कि जिस वक्त ये घटना हुई, महंत सियाराम अकेले थे।

ADVERTISEMENT

बता दें कि सियाराम करौली जिले के नादौती के रहने वाले थे। वो 45 सालों से मंदिर में रह रहे थे। वो 90 साल के थे। उनकी हत्या से संत समाज में नाराजगी है। 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜