जोधपुर के फलोदी में भीषण सड़क हादसा, बोलेरो टैंकर से टकराई, 6 की मौत
Rajasthan Jodhpur Accident: अलादीन का परिवार हज से आए रिश्तेदारों से मिलकर लौट रहा था, वापसी में बोलेरो जीप खड़े ट्रैंकर से टकरा गई।
ADVERTISEMENT
जोधपुर से अशोक शर्मा की रिपोर्ट
Rajasthan Jodhpur Accident: राजस्थान के फलोदी जिला मुख्यालय कलरां गांव के पास फलोदी-जैसलमेर हाइवे पर मंगलवार दोपहर में भीषण सड़क हादसा हो गया। इस भीषण सड़क हादसे में 6 लोगो की मौत हो गई है। फलोदी एसपी विनीत बंसल ने बताया की तेज स्पीड से बोलेरो खड़े टैंकर में जाकर भिड़ी थी। हादसे में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई वही एक की मौत हॉस्पिटल ले जाते समय हुई।
हादसे में 5 लोगों की मौके पर ही मौत
एक गंभीर रुप से घायल हुए जिसकी पहचान अब्दे खां के रूप में हुई है उसका फलोदी अस्पताल में इलाज जारी है। फलौदी थाना अधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई के अनुसार परिवार के जुनेजा की ढाणी निवासी परिवार पोकरण के बांधेवा में रहने वाले रिश्तेदार जो कि हज से लौटे थे उनसे मिलने गए थे वापस आते समय एक खड़े कंटेनर से बोलेरो भीड़ गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार दोपहर में हादसे की जानकारी मिलने पर 108 एम्बुलेंस के पायलट मूलाराम खोजा और जितेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे।
ADVERTISEMENT
जुनेजा की ढाणी का परिवार
बोलरों में सवार सभी फलोदी के निकट जुनेजा की ढाणी के रहने वाले है। मृतकों की पहचान जुनेजा ढाणी निवासी सरीफो(56) , सायर खा(66), खातून (50), अलादीन (60), एमजा (72) और इनायत (40) के रूप में हुई है।
घटना की जानकारी मिलने पर जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू, अतिरिक्त जिला कलेक्टर अर्चना व्यास, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सौरभ तिवाड़ी अस्पताल पहुंचे। इस घटना पर राजस्थान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने ट्वीट कर दुख जताया है।
ADVERTISEMENT