जयपुर में लगे मुस्लिमों को घर किराए पर ना देने वाले पोस्टर, पुलिस के दखल के बाद हटाए गए आपत्तिजनक पोस्टर

ADVERTISEMENT

जयपुर में लगे मुस्लिमों को घर किराए पर ना देने वाले पोस्टर, पुलिस के दखल के बाद हटाए गए आपत्तिजनक प...
जांच जारी
social share
google news

Rajasthan Jaipur News: राजस्थान में जयपुर की नंदपुरी कॉलोनी में मुस्लिम समुदाय के सदस्यों को मकान किराए पर ना देने तथा ना बेचने को कहने वाले कुछ पोस्टर लगे थे जिन्हें पुलिस की दखल के बाद हटा दिया गया। एक पुलिस अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हिंदुओं को मुसलमानों के खिलाफ 'एकजुट' होने की अपील करने वाले ये पोस्टर लगभग 10 दिन पहले सामने आए थे।

मुस्लिमों को घर किराए पर नहीं देने के लगे पोस्टर

स्थानीय वार्ड पार्षद अनीता जैन ने कहा,'एक व्यक्ति ने कुछ दिन पहले अपनी संपत्ति एक मुस्लिम परिवार को बेच दी थी जिसके बाद कुछ निवासियों ने ये पोस्टर लगाए थे। हालांकि, उन्हें तुरंत हटा दिया गया।' उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा समझाने के बाद ये पोस्टर हटा लिए गए। इन पोस्टरों पर लिखा गया था: 'हिंदुओं से अपील, संगठित रहो, संघर्ष करो। मुस्लिम जिहाद के खिलाफ एकजुट रहो।'

पुलिस की दखल के बाद हटाए गए

ब्रह्मपुरी के थानाधिकारी ईश्वर चंद्र पारीक ने बताया, ' यह घटना लगभग 10 दिन पहले हुई। कुछ निवासियों ने मुसलमानों को घर किराए पर ना देने तथा ना बेचने को कहने वाले पोस्टर चिपकाए थे। हालांकि, उन्हें समझाया गया जिसके बाद इन पोस्टरों को हटा लिया गया। इस बाबत कोई मामला दर्ज नहीं किया गया।'

ADVERTISEMENT

हिंदुओं से अपील, संगठित रहो, संघर्ष करो

ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि जब मुसलमानों को दुकान व मकान किराए पर ना देने की बात की गई है। इससे पहले यूपी, उत्तराखंड, हरियाणा, मुंबई में देखा जा चुका है। इस तरह के पोस्टर और आदेश कई जगहों पर बाकायदा जारी किए गए थे। हाल ही में नूह हिंसा के बाद कुछ संगठनो ने मुस्लिमों के साथ व्यापार ना करने की चेतावनी दी थी।

(PTI)

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜