सीकर में मेडिकल छात्र की हत्या, परिजनों ने कहा रैगिंग के दौरान हुई हत्या, शव लेने से इनकार

ADVERTISEMENT

सीकर में मेडिकल छात्र की हत्या, परिजनों ने कहा रैगिंग के दौरान हुई हत्या, शव लेने से इनकार
सीकर में रैगिंग के दौरान मेडिकल छात्र की हत्या
social share
google news

Rajasthan Crime News: सीकर मेडिकल कॉलेज के छात्र की हत्या के मामले में अब नया मोड़ आया है। छात्र के परिजनों ने सीनियर डॉक्टरों पर रैगिंग का आरोप लगाते हुए हत्या करने की बात कह रहे हैं। वहीं पुलिस को हॉस्टल के सीसीटीवी कैमरे खराब मिले हैं। पुलिस की जांच अब मोबाइल कॉल डिटेल पर टिकी हुई है। गुस्साए परिजनों ने शव का पंचनामा नहीं करवाया है और कहा कि जब तक हत्यारे गिरफ्तार नहीं होंगे तब तक शव नहीं लेंगे। मोर्चरी के बाहर परिजनों ने धरना शुरू किया है। 

परिजनों ने शव का पंचनामा नहीं करवाया 

दरअसल मंगलवार सुबह सीकर के एसके मेडिकल कॉलेज में करीब 6:30 बजे बांसवाड़ा निवासी हनिमेश खांट (20) का शव मिला था। जिसके हाथ और पैर में फ्रैक्चर थे। मंगलवार देर शाम परिजन सीकर पहुंचे और अपने बेटे की हत्या होने का आरोप लगाया। परिवार का कहना है कि जब तक उनके बेटे के हत्यारे नहीं पकड़े जाते या फिर मामले की जांच पूरी नहीं हो जाती है तब तक वह शव किसी भी हाल में नहीं लेंगे। मृतक हनिमेश बांसवाड़ा का रहने था। जो बॉयज हॉस्टल के ग्राउंड फ्लोर पर कमरा नंबर 126 में रहता था। आखिरी बार उसे सोमवार रात करीब 10:30 बजे बरामदे में मोबाइल चलाते हुए देखा गया था। 

बॉयज हॉस्टल के ग्राउंड फ्लोर पर कमरा नंबर 126

मृतक छात्र की मां ने कहा कि मेरे बेटे को शराब पिलाई जाती थी और उसके साथ मारपीट की जाती थी जब होली पर वह गांव आया था तब उसने यह बात हमें बताई थी। इस मामले में कॉलेज प्रशासन भी दोषी है और कॉलेज के जो सीसीटीवी कैमरे है वह भी बंद है। इन सब की जांच की जाए और जब तक इस मामले की जांच और मेरे बेटे की दोषियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता और कार्रवाई नहीं होती जब तक नहीं तो पोस्टमार्टम करवाएंगे और नहीं तब तक शव लेंगे हत्या की गई है और मेरे बेटे की मौत की जांच शीघ्र से शीघ्र कर आरोपियों को गिरफ्तार करें। जब तक मुझे न्याय नहीं मिलेगा तब तक हम मेरे बेटे का शव नहीं लेंगे।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜