Punjab Military Station Firing: पंजाब के बठिंडा के मिलिट्री स्टेशन में फायरिंग, 4 लोगों की मौत

ADVERTISEMENT

Punjab Military Station Firing: पंजाब के बठिंडा के मिलिट्री स्टेशन में फायरिंग, 4 लोगों की मौत
Punjab Military Station Firing
social share
google news

Punjab Military Station Firing: पंजाब के बठिंडा के मिलिट्री स्टेशन में फायरिंग की घटना हुई है। इसमें 4 लोगों की मौत हो गई है। ये घटना सुबह 4.35 पर हुई। इस मामले की जांच की जा रही है। पूरे इलाके को सील कर लिया गया है। ये फायरिंग किसने की, इसकी जांच चल रही है। इस घटना में दो लोग शामिल बताए जा रहे हैं।

फायरिंग फिलहाल रूक गई है। ये घटना आफिसर मेस के अंदर हुई है। क्या ये आतंकी घटना है ? या फिर जवानों की आपसी लड़ाई की घटना? , इसकी जांच की जा रही है। सेना के अधिकारी इस मामले में अभी खुल कर कुछ नहीं कह रहे हैं। इतनी सुबह हुई इस घटना से कई सवाल खड़े हो गए हैं।  अभी हालत नियंत्रण में है। QRT की तैनाती वहां हो गई है। 

सूत्रों का कहना है कि बठिंडा में फायरिंग की घटना एक आर्टिलरी यूनिट में हुई है। परिवार भी इलाके में रहते हैं। हालांकि एसएसपी ने कहा है कि ये आतंकी घटना नहीं है।

ADVERTISEMENT

बताया जा रहा है कि स्टेशन में फायरिंग करने वाला सादे लिबास में था। गार्ड रूम से कुछ दिन पहले एक राइफल गायब हुई थी।  मारे गए सभी जवान 80 मीडियम रेजीमेंट के है। 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜