Nuh Violence Update: अब तक 93 FIR दर्ज, 176 लोग गिरफ्तार, हिंसा को लेकर पुलिस का एक्शन

ADVERTISEMENT

Nuh Violence Update: अब तक 93 FIR दर्ज, 176 लोग गिरफ्तार, हिंसा को लेकर पुलिस का एक्शन
Nuh Violence Update
social share
google news

अरविंद ओझा के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट

Nuh Violence Update : हरियाणा में हुई हिंसा के सिलसिले में अब तक 93  FIR दर्ज हो चुकी है। इस मामले में कुल 6 लोगों की मौत हुई थी। 19 आरोपियों में से 14 आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है। नूंह में 46, फ़रीदाबाद में 3, गुरुग्राम में 23, पलवल में 18, रेवाडी में 3 एफआईआर दर्ज की गई हैं। 176 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

नूंह के एसपी वरूण सिंगला ने बताया कि जिला पुलिस की टीम सोशल मीडिया पर नजर बनाए हुए है। नूंह समेत राज्य के कुछ हिस्सो में इंटरनेट और SMS सेवाएं 5 अगस्त तक निलंबित थीं, लेकिन गुरुवार दोपहर एक बजे से तीन घंटे के लिए ये सेवाएं बहाल कर दी गई।

ADVERTISEMENT

Nuh Violence Update : उधर, हरियाणा के नूंह में भीड़ ने एक महिला जज की कार को आग के हवाले कर दिया था। गनीमत रही कि वो बच गईं। अब तक हरियाणा में हुई हिंसा के सिलसिले में 44 एफआईआर दर्ज की गई है।

जज के साथ जो वाक्या हुआ, वो नूंह में हुआ। सोमवार दोपहर करीब एक बजे एसीजेएम अंजलि जैन, उनकी तीन साल की बेटी और गनमैन सियाराम फॉक्सवैगन कार से दवा खरीदने नलहर स्थित एसकेएम मेडिकल कॉलेज गई थीं। दोपहर करीब 2 बजे जब वे मेडिकल कॉलेज से लौट रही थीं तो दिल्ली-अलवर रोड पर पुराने बस स्टैंड के पास करीब 100-150 दंगाइयों ने उन पर हमला कर दिया। इस दौरान उन्हें अपनी बेटी के साथ नूंह में एक वर्कशॉप में शरण लेनी पड़ी। इस सिलसिले में एक मुकदमा दर्ज किया गया है। 

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜